Azam Khan Release: जेल से निकलने के बाद आजम खान की पुलिस से हो गई भिड़ंत, Video Viral | ABP LIVE
समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान से जुडी बड़ी खबर आई है, जेल से रिहाई के बाद उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वे पुलिस से भिड़ते नजर आ रहे हैं। समझते हैं क्या है पूरा मामला? नमस्कार मैं खुशी चौधरी और आप देख रहे हैं ABP LIVE | आपको बता दें आजम खान को करीब 23 महीने जेल में रहने के बाद मंगलवार 23 सितंबर को सीतापुर जेल से रिहा किया गया। जेल से बाहर आने पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ उनका इंतजार कर रही थी। बाहर निकलते ही उन्होंने समर्थकों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया। आज़म खान का काफिला रामपुर के लिए रवाना हुआ और जैसे ही उन्होंने अपनी गाड़ी से बाहर झांका, भीड़ ने 'इंकलाब जिंदाबाद' के नारे लगाए.लेकिन जैसे ही उनका काफिला आगे बढ़ा, रास्ते में पुलिस ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी कुछ परेशानियां जताईं।
























