एक्सप्लोरर
प्रयागराज: भाईचारे और सौहार्द की नई इबारत लिख रही है उर्दू में तैयार की गई रामलीला
1/9

उर्दू में तैयार की गई इस ख़ास रामलीला के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर मुस्लिम ही हैं तो साथ ही लक्ष्मण और सीता समेत रामलीला के तकरीबन आधे किरदारों को अक्लियत के लोग ही मंच पर पेश भी कर रहे हैं. तकरीबन डेढ़ घंटे की इस ख़ास उर्दू की रामलीला का पहला शो शनिवार को प्रयागराज में हुआ.
2/9

मुस्लिमों द्वारा तैयार की गई उर्दू की इस ख़ास रामलीला का मंचन प्रयागराज के बाद अब अगले हफ्ते से देश के दूसरे सभी बड़े शहरों में किये जाने की तैयारी है. इस अनूठी रामलीला में बाकी सब तो वहीं है, जो वाल्मीकि रामायण व रामचरित मानस में है.
Published at : 20 Oct 2019 02:31 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















