एक्सप्लोरर
Kumbh Mela 2019: जानिए कैसा है कुंभ के बाद रहस्य बन जाने वाले नागा साधुओं का छिपा संसार
1/6

गुफाओं और पहाड़ियों में रहने वाले नागा साधुओं को भस्म और रुद्राक्ष धारण करना होता है, ये साधु अपने सारे बालों का त्याग कर देते हैं. उन्हें एक समय भोजन करना होता है. वो भोजन भी भिक्षा मांग कर मिला हो. नागा साधु सोने के लिए पलंग, खाट या अन्य किसी साधन का उपयोग वर्जित होता है. यहां तक कि नागा साधुओं को गादी पर सोने की भी मनाही होती है. नागा साधु केवल पृथ्वी पर ही सोते हैं. Photo- API
2/6

जो बात सबसे ज्यादा हैरान करती है वो ये कि अगली परीक्षा में साधूओं को मुंडन कराकर खुद का पिंडदान करना होता है. इसके बाद वह खुद को परिवार और सगे-संबधियों से अलग कर लेते हैं. वह खुद का श्राद्ध भी करते हैं. श्राद्ध के बाद उन्हें अखाड़े से नई पहचान मिलती है. अब उनकी पूरी जिंदगी अखाड़ों के लिए ही होती है. Photo- API
Published at : 16 Jan 2019 05:25 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























