किन राज्यों में सबसे कम है मेडिकल की फीस, जान लीजिए अपने काम की ये बात
Least Medical Fee In India : भारत में कई राज्य हैं जहां आपको बहुत ज्यादा मेडिकल फीस नहीं चुकानी होती. चलिए आपको बताते हैं भारत के किन राज्यों में ली जाती है सबसे कम मेडिकल फीस.

Least Medical Fee In India : एमबीबीएस का कोर्स करना भारत में बहुत से युवाओं का सपना होता है. बहुत से युवा अपने इस सपने को पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं. लेकिन कई बार महंगी फीस उनके इस सपने के आड़े आ जाती हैं. यही वजह है कि बहुत से युवा मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए विदेश का भी रूख कर लेते हैं. लेकिन आपके बता दें भारत में कई राज्य हैं जहां आपको बहुत ज्यादा मेडिकल फीस नहीं चुकानी होती. चलिए आपको बताते हैं भारत के किन राज्यों में ली जाती है सबसे कम मेडिकल फीस.
दिल्ली में लगती है सबसे कम फीस
मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं. तो भारत में इसके लिए सबसे बढ़िया कॉलेज है एम्स. देश के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में कोई भी मिडिल क्लास तो लोअर मिडल क्लास परिवार से ताल्लुक रखने वाला छात्र पढ़ सकता है. इसकी फीस की बात की जाए तो 5 साल के दौरान छात्र को 19,896 रुपये चुकाने होते हैं.
लेकिन आपको बता दें एम्स ही दिल्ली का इकलौता ऐसा मेडिकल संस्थान है. जहां फीस इतनी कमली जाती है. इसके अलावा दिल्ली में कुल 7 संस्थान और हैं. लेकिन वहां आपको थोड़ी सी ज्यादा फीस चुकानी होती है. लेकिन मेडिकल की पढ़ाई के लिए तुलनात्मक तौर पर एम्स भारत में सबसे सस्ता है.
यह भी पढ़ें: इन घरों में नहीं लग सकता है पीएम सूर्य घर योजना का सोलर पैनल, ये है नियम
तेलंगाना में भी लगती है कम फीस
प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस की बात की जाए तो यह लाखों से शुरू होती है. लेकिन अगर आप तेलंगाना के सराकरी काॅलेद से मेडिकल की पढ़ाई करते हैं. तो आपके पूरे 5 साल में 1 लाख रुपये भी खर्च नहीं करने होंगे. तेलंगाना में गांधी मेडिकल कॉलेज, काकतीय मेडिकल कॉलेज, उस्मानिया मेडिकल कॉलेज और सिद्दीपेट मेडिकल कॉलेज से कई सरकारी काॅलेज हैं. यहां आपको 10000 रुपये के आसपास सालाना फीस चुकानी होती है.
यह भी पढ़ें: क्या सुबह-सुबह पेट्रोल डलवाने से फायदा होता है? जान लीजिए क्या है इस बात का सच
इन राज्यों में भी कम है फीस
तेलंगाना के अलावा भी भारत में केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम और आंध्र प्रदेश जैसे कुछ राज्य हैं. जहां आपको नहीं चुकानी होती. आपको बता दें हमने सरकारी कॉलेज की फीस के आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी है. इसमें फेरबदल भी हो सकता है. एडमिशन लेने से पहले आप फीस से जुड़ी पूरी जानकारी जरुर हासिल कर लें.
यह भी पढ़ें: इस राज्य में डेयरी खोलने वालों की बल्ले बल्ले, सरकार दे रही है पांच करोड़ की सब्सिडी
Source: IOCL





















