दिवाली पर जाना है घर, तो ऐसे करें ट्रेन टिकट बुक, मिलेगी कंफर्म सीट
Diwali Train Ticket Booking: दिवाली के मौके पर ट्रेन से घर जाने की सोच रहे हैं तो सही समय पर सही तरीके से बुकिंग है जरूरी. जान लीजिए क्या तरीके हैं जिनसे कंफर्म सीट मिल सकती है.

दिवाली का त्योहार भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. अब महज कुछ ही महीनों में पूरा देश दिवाली के त्यौहार में रंग जाएगा. बहुत से लोग जो अपने घरों से दूर रह रहे होते हैं इस खास त्यौहार को अपने परिवार वालों के साथ मनाते हैं. ज्यादा लोग इस मौके पर घर जाने के लिए ट्रेन का टिकट बुक करते हैं. लोग महीनों पहले से टिकट बुकिंग की प्लानिंग शुरू कर देते हैं. लेकिन जैसे-जैसे त्योहार करीब आता है.
वैसे-वैसे ट्रेनों में भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि कंफर्म सीट मिलना मुश्किल हो जाता है. कई यात्री आखिरी वक्त तक वेटिंग लिस्ट में फंसे रहते हैं और सफर का मज़ा टेंशन में बदल जाता है. ऐसे हालात से बचने के लिए बुकिंग का सही तरीका जानना जरूरी है. भारतीय रेलवे ने इसके लिए कुछ सुविधाएं दी हैं. जिनकी मदद से आप अपनी सीट पक्की कर सकते हैं. चलिए बताते हैं क्या है तरीका.
एडवांस बुकिंग का लें सहारा
दिवाली पर घर जाने का मन है तो एडवांस बुकिंग करना सबसे बेहतर तरीका है. रेलवे यात्रियों को 60 दिन पहले तक टिकट बुक करने की सुविधा देता है. यानी अगर आप अभी से बुकिंग कर लेंगे तो कंफर्म सीट मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है. त्योहारों पर वेटिंग टिकट जल्दी भर जाते हैं. ऐसे में जल्दी रिजर्वेशन करने से यात्रा आरामदायक और टेंशन फ्री बन जाती है.
यह भी पढ़ें: घर खरीदने से पहले यह जरूर चेक कर लें ये चीजें, नहीं तो पड़ जाएंगे मुश्किल
तो इसके साथ ही आपको अपनी पसंद की ट्रेन और सीट चुनने का मौका भी आसानी से मिल जाता है. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि दिवाली पर बिना किसी परेशानी के घर पहुंचें. तो समय रहते एडवांस बुकिंग जरूर करें. आपको बता दें रेलवे कुछ महीनों पहले ही एडवांस बुकिंग के नियम को बदला है. पहले 60 दिन के बजाए लोगों को 120 दिनों को वक्त मिलता था.
तत्काल बुकिंग है आखिरी ऑप्शन
अगर आपको एडवांस में टिकट नहीं बुक कर पाते हैं. तो बाद में फिर कंफर्म सीट मिलना काफी मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में आपके पास एक ही ऑप्शन बचता है और वह है तत्काल बुकिंग. रेलवे यात्रियों को ट्रेन के तय समय से एक दिन पहले तत्काल टिकट बुक करने की सुविधा देता है. इसमें सीमित सीटें होती हैं इसलिए बुकिंग शुरू होते ही टिकट मिनटों में फुल हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: फ्लाइट से करते हैं सफर तो जान लीजिए अपने अधिकार, इमरजेंसी में आएंगे काम
तत्काल टिकट पर कंफर्म सीट मिलना एडवांस बुकिंग से ज्यादा मुश्किल होता है. और इसमें किराया भी नार्मल बुकिंग से ज्यादा लगता है. लेकिन यही फिर कंफर्म सीट हासिल करने के लिए आखिरी ऑप्शन होता है. लेकिन यहां भी गारंटी नहीं है कि सीट मिल ही जाएगी मिलेगी. इसीलिए कोशिश करें कि पहले टिकट बुक कर लें.
यह भी पढ़ें: इस सरकारी योजना में मिलता है 20 लाख तक का लोन, लेकिन पहले इस शर्त को करना होगा पूरा
Source: IOCL





















