देश के किन राज्यों में मुफ्त मिल रही है बिजली? ये है पूरी लिस्ट
भारत के कई राज्य अपने नागरिकों को फ्री में बिजली मुहैया करवाते हैं. इन राज्यों में में बिजली पूरी तरह से मुफ्त नहीं है. लेकिन सभी राज्यों में कुछ ना कुछ यूनिट फ्री बिजली दी जा रही हैं. आइए जानते हैं.

Government Free Electricity Scheme: लोगों के घरों में बिजली के बहुत सारे उपकरण इस्तेमाल किए जाते हैं. जिसके चलते बिजली का बहुत बिल आता है. लेकिन कई राज्यों की सरकारों ने अपने राज्य के नागरिकों को फ्री में बिजली देने की घोषणा की है. और अब भारत के कई राज्य अपने नागरिकों को फ्री में बिजली मुहैया करवाते हैं. इन राज्यों में में बिजली पूरी तरह से मुफ्त नहीं है. लेकिन सभी राज्यों में कुछ ना कुछ यूनिट फ्री बिजली दी जा रही हैं. आइए जानते हैं किस राज्य में कितनी बिजली मुफ्त दी जा रही है.
दिल्ली में हैं फ्री बिजली की सुविधा
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार एक लंबे अरसे से प्रदेशवासियों को फ्री में बिजली मुहैया करवा रही है. अरविंद केजरीवाल की सरकार प्रदेश वासियों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है. 200 यूनिट से ज्यादा बिजली खपत होने पर आधे दाम चुकाने पड़ते हैं. दिल्ली में कुल 58 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं जिनमें से 48 लाख इस योजना का लाभ ले रहे हैं.
झारखंड में मिलेगी ज्यादा फ्री बिजली
झारखंड में हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद चंपई सोरेन को नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही चंपई सोरेन ने प्रदेशवासियों को मुफ्त में मिल रही बिजली को लेकर नई घोषणा की है. पहले जहां घरेलू उपभोक्ताओं को झारखंड में 100 यूनिट फ्री बिजली मिला करती थी. तो वहीं अबसे यह 125 यूनिट कर दी गई है.
राजस्थान में मिलेगी फ्री बिजली
हाल ही में राजस्थान में भाजपा ने अपनी नई सरकार बनाई है. जहां भजन लाल शर्मा को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया. भजन लाल शर्मा की सरकार ने प्रदेशवासियों के लिए मुफ्त में बिजली का ऐलान किया है. राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने हाल ही में सरकार का पहला बजट पेश किया जिसमें उन्होंने प्रदेशवासियों को फ्री बिजली देने का ऐलान किया है. इसके तहत प्रदेश के 5 लाख परिवारों को 300 यूनिट फ्री बिजली हर महीने दी जाएगी.
पंजाब हिमाचल प्रदेश में भी है मुफ्त बिजली
पंजाब में जहां आम आदमी पार्टी की सरकार है. तो वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. दिल्ली की तरह ही इन प्रदेशों में भी फ्री फ्री बिजली की सुविधा लागू है. भगवंत मन की सरकार पंजाब में प्रदेशवासियों को 300 यूनिट फ्री बिजली देती है. तो वहीं सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार 125 यूनिट फ्री बिजली दे रही है.
यह भी पढ़ें: Senior Citizen Savings Scheme: सीनियर सिटिजंस के लिए बड़े काम की है ये सरकारी सेविंग स्कीम, इतना मिलता है ब्याज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























