न्याय नहीं मिलने पर सुप्रीम कोर्ट से कैसे कर सकते हैं इंसाफ की मांग, जान लीजिए आसान तरीका
Supreme Court Appeal: कोई यूं ही सुप्रीम कोर्ट में जाकर केस फाइल नहीं कर सकता. इसके लिए कुछ शर्ते पूरी करनी होती हैं. चलिए आपको बताते हैं. सुप्रीम कोर्ट में न्याय की मांग करने का सबसे आसान तरीका.

Supreme Court Appeal: भारत में सुप्रीम कोर्ट सर्वोच्च न्यायपालिका है. जब किसी को कहीं न्याय नहीं मिलता. तो ऐसे में लोगों की सारी उम्मीदें सुप्रीम कोर्ट की ओर होती हैं. सुप्रीम कोर्ट का फैसला सर्वमान्य होता है. इस फैसले को कोई भी चुनौती नहीं दे सकता. जब किसी व्यक्ति को निचली अदालतों में जिनमें सेशन कोर्ट, जिला कोर्ट और हाई कोर्ट शामिल होते हैं.
इनमें इंसाफ नहीं मिल पाता. तो इसके बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जा सकता है. हालांकि इसके लिए एक तय प्रक्रिया बनाई गई है. कोई भी बस ऐसे ही सुप्रीम कोर्ट में जाकर किसी तरह का केस फाइल नहीं कर सकता. इसके लिए कुछ शर्ते पूरी करनी होती हैं. चलिए आपको बताते हैं. सुप्रीम कोर्ट में न्याय की मांग करने का सबसे आसान तरीका.
इन परिस्थितियों में कर सकते हैं सुप्रीम कोर्ट में अपील
सुप्रीम कोर्ट भारत की सर्वोच्च न्यायपालिका है. अगर किसी को सुप्रीम कोर्ट में न्याय के लिए कोई याचिका दायर करनी है. तो उसके लिए जरूरी है कि वह मामला हाई कोर्ट पहले हाई कोर्ट में गया हो वहां से उस पर फैसला आया हो. उस फैसले से असंतुष्ट होने के बाद ही सुप्रीम कोर्ट में उस फैसले के खिलाफ अपील की जा सकती है. या फिर कोई मामला किसी के मौलिक अधिकारों से जुड़ा हुआ हो या पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन यानी जनहित याचिका या फिर राष्ट्रीय मुद्दा हो इस तरह के मामलो को लेकर ही सुप्रीम कोर्ट में अपील की जा सकती हैं.
यह भी पढ़ें: NPS में ज्यादा से ज्यादा कितना निवेश कर सकते हैं आप? मिल सकती है लाखों की पेंशन
ऐसे कर सकते हैं सुप्रीम कोर्ट में अपील
सुप्रीम कोर्ट में आपको अगर मामला दाखिल करना है. तो उसके लिए आपको एक अनुभवी वकील की जरूरत होगी. जो सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करता हो, अगर आप किसी वकील से परिचित नहीं है. तो आप सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की वेबसाइट पर जाकर वकीलों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके बाद वकील आपकी याचिका तैयार करेगा. जिसमें मामले की पूरी जानकारी होगी. याचिका में इस बात का जिक्र भी होगा कि हाई कोर्ट या उससे निकली अदालत ने इस मामले पर क्या फैसला दिया गया और आप उस फैसले से क्यों संतुष्ट नहीं है.
यह भी पढ़ें: घर के अंदर मुफ्त में लग जाएगा पानी का नल, जानें इसके लिए कहां करना होता है आवेदन
इसके साथ दस्तावेजों में बात की जाए तो अदालत के पहले आर्डर की कॉपी, आपका पहचान पत्र, पैन कार्ड और केस से जुड़े अन्य सबूत दस्तावेज के तौर पर इकट्ठे करने जरूरी है. पहले आपकी याचिका सुप्रीम कोर्ट का रजिस्ट्रार ऑफिस में जमा होगी. रजिस्ट्रार इस बात को सुनिश्चित करेगा कि याचिका सुप्रीम कोर्ट के नियमों के मुताबिक है या फिर नहीं. इसके बाद आपको सुप्रीम कोर्ट में मामला दाखिल करने के लिए कोर्ट फीस चुकानी होगी. यह कोर्ट फीस कितनी होगी यह याचिका के प्रकार और याचिका की श्रेणी पर डिपेंड होती है.
यह भी पढ़ें: क्या चाकू या गोली लगने पर मिलता है पूरा हेल्थ इंश्योरेंस? जान लीजिए अपने काम की बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























