टेलीग्राम पर मुफ्त में मूवी देखकर खुश होते हैं आप? हो सकती है जेल तक की सजा
Rules For Movies Piracy: अगर आप भी उन लोगों में से हैं. जो टेलीग्राम पर मुफ्त में मूवी देखकर खुश होते हैं. तो सावधान हो जाएं आपको हो सकती है जेल. इसे लेकर क्या है भारत में कानून चलिए आपको बताते हैं.

Rules For Movies Piracy: भारत में फिल्मों के शौकीन बहुत हैं. बहुत से लोग थिएटर जाकर मूवी देखते हैं. तो वहीं बहुत से लोग नेटफ्लिक्स, अमेजॉन और अन्य ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर सब्सक्रिप्शन लेकर मूवीज देखते हैं. तो वहीं आबादी का एक बड़ा हिस्सा ऐसा है. जो टेलीग्राम पर मूवी देखता है. यहां ना ही आपको थिएटर जाकर पैसे देकर टिकट खरीदनी होती है.
और ना ही आपको किसी भी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन लेना होता है. अगर आप भी उन लोगों में से हैं. जो टेलीग्राम पर मुफ्त में मूवी देखकर खुश होते हैं. तो सावधान हो जाएं आपको हो सकती है जेल. इसे लेकर क्या है भारत में कानून चलिए आपको बताते हैं.
टेलीग्राम पर मूवी देखने पर हो सकती है सजा?
आपको बता दें भारत में मूवी बनाने के बाद उसे दिखाने का अधिकार सिर्फ उस मूवी से जुड़े निर्माताओं को होता है. कोई दूसरा स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म भी इस मूवी को तब लोगों को दिखा सकता है. जब उसके पास उस मूवी को दिखाने का लाइसेंस हो. उसके अलावा टेलीग्राम या फिर और कोई स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म अगर मूवी दिखाते हैं.
यह भी पढ़ें: ट्रेन में टीटीई बदसलूकी करे तो कहां शिकायत कर सकते हैं आप? जान लीजिए नियम
तो यह गैर कानूनी होता है. ऐसा करना दंडनीय अपराध होता है. सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) अधिनियम, 2023 के तहत ऐसा करने पर 3 साल तक की सजा हो सकती है. इतना ही नहीं इसके अलावा आपको 2 लाख रुपये तक का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. इसलिए ऐसा बिल्कुल भी ना करें.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में आयुष्मान योजना से जल्द होगा इलाज, किन राशन कार्ड धारकों को पहले मिलेगा फायदा?
देखने पर भी हो सकती है सजा
बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता है. क्या टेलीग्राम पर फिल्म देखना भी अपराध है. तो आपको बता दें किसी मूवी को पायरेट करके उसे साइट पर अपलोड करना कानूनन अपराध तो है ही. अगर कोई उस पायरेटेड मूवी को टेलीग्राम पर देखता है. तो उसका मतलब है कि वह उस अपराध को सपोर्ट कर रहा है. इसलिए यह भी एक कानून अपराध ही है. यानी भले ही आप पायरेटेड मूवी अपलोड ना करते हो लेकिन अगर आप पायरेटेड मूवी देखते भी हैं. तब भी आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यहां तक की आपको जेल की सजा भी भुगतनी पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: Good News: गोरखपुर से गोवा-पुणे और अहमदाबाद के लिए कब से मिलेंगी फ्लाइट्स? सामने आया बड़ा अपडेट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















