सिर्फ 50 रुपये में घर के एड्रेस पर पहुंचेगा PVC आधार कार्ड, जानें कैसे करना होगा ऑर्डर?
देशभर में आधार का इस्तेमाल हर जगह होता है. लेकिन अब कागज वाले आधार की जगह लोग मजबूत पीवीसी आधार कार्ड भी बनवा सकते हैं. जानें कैसे करना होगा इसके लिए ऑर्डर?

आधार कार्ड भारत में इस्तेमाल होने वाला सबसे आम दस्तावेज है. देश में आज तकरीबन 140 करोड़ से ज्यादा आधार कार्डधारक हैं. इसका इस्तेमाल हर छोटे-बड़े काम में होता है. चाहे बैंक खाता खुलवाना हो, मोबाइल नंबर लेना हो या फिर सरकारी योजना का फायदा उठाना हो. आधार पहचान का सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. ज्यादातर लोगों के पास अक्सर आधार का पेपर प्रिंट या फिर लेमिनेटेड कॉपी होती है.
लेकिन अब UIDAI ने इसे और आसान बना दिया है. अब आप PVC आधार कार्ड मंगवा सकते हैं. जो दिखने में ATM कार्ड जैसा होता है और ज्यादा टिकाऊ है. अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको सिर्फ 50 रुपये खर्च करने होंगे और यह सीधे आपके घर के पते पर पहुंच जाएगा. इसके लिए UIDAI ने ऑनलाइन ऑर्डर की सुविधा दी है. जानें कैसेे करना होगा PVC आधार कार्ड ऑर्डर.
घर बैठे मगांए पीवीसी आधार कार्ड
पीवीसी आधार कार्ड मंगाने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक यूआईडीएआई पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा. यहां नीचे की ओर ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड का ऑप्शन मिलेगा. इसमें अपने आधार नंबर या वर्चुअल आईडी डालकर ओटीपी से वेरिफाई करना होता है. वेरिफिकेशन के बाद 50 रुपये का पेमेंट ऑनलाइन करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: घर खरीदने से पहले यह जरूर चेक कर लें ये चीजें, नहीं तो पड़ जाएंगे मुश्किल
इसके बाद ऑर्डर कंफर्म हो जाएगा और कार्ड प्रिंट होकर पोस्ट के जरिए सीधे आपके घर भेज दिया जाएगा. यह कार्ड मजबूत प्लास्टिक का बना होता है जो आसानी से खराब नहीं होता. इस तरह आप बिना किसी परेशानी के सुरक्षित और टिकाऊ आधार कार्ड घर बैठे हासिल कर सकते हैं.
ई-आधार भी रख सकते हैं
आधार कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ फिजिकल तौर पर ही जरूरी नहीं है. बल्कि ई-आधार भी मान्य है. ई-आधार यूआईडीएआई की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. यह आधार का डिजिटल वर्जन होता है और इसमें सभी जानकारी वही रहती है जो आपके फिजिकल कार्ड पर होती है. ई-आधार को सुरक्षित पीडीएफ फॉर्मेट में रखा जाता है. जिसे पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है.
यह भी पढ़ें: फ्लाइट से करते हैं सफर तो जान लीजिए अपने अधिकार, इमरजेंसी में आएंगे काम
इसे आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या पेन ड्राइव में सेव कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर दिखा सकते हैं. यह हर जगह उतना ही वैध है जितना प्लास्टिक या पेपर वाला आधार कार्ड. इस वजह से इसे साथ रखना आसान और सुरक्षित माना जाता है.
यह भी पढ़ें: बिना प्लेटफार्म टिकट दिखाए नई दिल्ली स्टेशन में नहीं मिलेगी एंट्री, रेलवे ने बदल दिया नियम
Source: IOCL























