क्या है सरकार की नमस्ते योजना, जानें किन गरीब लोगों को मिलेगा इसका फायदा
Namaste Yojana: नमस्ते योजना में सरकार गरीब तबकों से आने वालो लोगों को बेहतरीन माहौल में काम करने के लिए ट्रेन करती है. उन्हें सुविधाएं उपलब्ध करवाती है. जानें किन लोगों को मिलता है इस योजना का लाभ.
Namaste Yojana: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजना चलाती है. इनमें से ज्यादा योजनाएं गरीबों रूप लोगों के लिए होती हैं. कई लोग ऐसे हैं जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होते सरकार उन्हें रोजगार देकर या फिर उन्हें आर्थिक सहायता देकर एक बेहतर जीवन जीने में मदद करती है. इसी कड़ी में भारत सरकार ने साल 2022 में नमस्ते योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत सरकार देश के गरीब तबकों से आने वालो लोगों को बेहतरीन माहौल में काम करने के लिए ट्रेन करती है. उन्हें सुविधाएं उपलब्ध करवाती है. चलिए बताते हैं किन लोगों को मिलता है इस योजना का लाभ.
स्वच्छता कर्मियों के लिए है योजना
भारत सरकार की नमस्ते योजना अक्सर सीवर और सेप्टिक टैंक सफाई करने वाले कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं दिलवाने को लेकर है. योजना के तहत सीवर और सेप्टिक टैंक की सफ़ाई के खतरनाक काम में उन्हें खुद शामिल न होना पड़े इस बात को सुनिश्चित करना है. इस योजना के तहत, स्वच्छता कर्मियों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. जिनमें ऑक्यूपेशनल सेफ्टी ट्रेनिंग, पीपीई किट, स्वच्छता से जुड़ी प्रोजेक्ट के लिए पूंजी, काम करने के अवसर दिए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: किन किसानों को नहीं देना होता है टोल टैक्स? आप नहीं जानते होंगे ये बात
इस योजना के तहत, सीवर और सेप्टिक टैंक की सफ़ाई के लिए ट्रेंड और सर्टिफाइड कर्मचारियों को लगाया जाता है. इस योजना के जरिए स्वच्छता कर्मियों का कापी फायदा हुआ है. इस योजना का उद्देश्य है कि भारत में सफाई कर्मचारियों की मौत को कम से कम स्तर पर लाया जा सके. इस योजना के तहत उन्हें बिजनेस के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी और स्वच्छता से जुड़े वाहन और मशीन खरीदने के लिए सब्सिडी भी दी जाएगी. खुद का रोजगार शुरू करने के लिए सरकार प्रोत्साहन भी देगी.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की बाल सेवा योजना पर सवाल, जानें अनाथ बच्चों को किन राज्यों में मिलती है पेंशन
योजना में शामिल होंगे कूड़ा बीनने वाले
भारत सरकार की नमस्ते योजना भारत के कई सफाई कर्मचारियों के खूब काम आ रही है. वहीं अब इस योजना को लेकर गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र ने और तब्दीली कर दी है. अब गुरुग्राम के 5000 से ज्यादा कूड़ा बीनने वाले भी नमस्ते योजना के तहत लाभान्वित होंगे. अब उन्हें कूड़ा उठाने के लिए पीपीई किट, समय स्वास्थ्य बीमा के लाभ की सुविधा मिलेगी और उन्हें सही तरीके से कूड़ा बीनने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इन सभी कूड़ा बीनने वालों को डिजिटल ऐप के जरिए खुद को रजिस्टर करवाना होगा. इसके बाद उन्हें पीपीई किट, सेफ्टी उपकरण और स्वास्थ्य बीमा कवरेज दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की महिलाओं को हर महीने कैसे मिलेंगे एक हजार रुपये? जान लीजिए अपने काम की ये बात