योगी सरकार की इस योजना में बिना ब्याज के मिल रहा 5 लाख का लोन, कैसे करें अप्लाई
Mukhyamantri Yuva Udyami Vikas Abhiyan: यूपी में रोजगार शुरू करने के लिए सरकार देगी 5 लाख रुपये का बिना ब्याज और गारंटी के लोन दिया जाएगा. जानें योजना में कैसे करना होगा आवेदन.

Mukhyamantri Yuva Udyami Vikas Abhiyan: भारत सरकार देश के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है. इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोगों को मिलता है. केन्द्र सरकार के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों की सरकारें भी अपने राज्य के नागरिकों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में अपने राज्य के लोगों के लिए एक नई स्कीम शुरू की है. इस स्कीम के तहत सरकार प्रदेश के इन नागिरकों को बिना ब्याज के 5 लाख रुपये तक का लोन देती है. चलिए बताते हैं क्या है यह स्कीम और किन लोगों को मिलता है सरकार से इसके तहत बिना ब्याज के लोन.
यूपी सरकार देगी रोजगार शुरू करने के लिए लोन
उत्तर प्रदेश में रहने वाले युवाओं के लिए काफी अच्छी खबर आई है. उत्तर प्रदेश सरकार एमएसएमई विभाग की ओर एक नई योजना शुरू की गई है. इसका नाम मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान. इसके तहत युवाओं को रोजगार के लिए सरकार की ओर से बिना ब्याज लोन दिया जाता है. इसके तहत उत्तरप्रदेश में इंडस्ट्री लगाने के लिए सरकार बिना ब्याज और किसी गारंटी 5 लाख रुपये तक का लोन देगी. जो 4 साल के लिए दिया जाएगा. इस योजना के लिए सरकार की ओर से हर जिले में आर्थिक विशेषज्ञों की एक टीम तैयार तैनात की है. जिसमें चार्टेड अकाउंटेड और बैंक अधिकारियों को शामिल किया गया है. बता दें 24 जनवरी से इस योजना को शुरू कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: 15 फरवरी से सिर्फ इन लोगों को मिलेगा राशन, इस नियम से लाखों लोगों को होगा नुकसान
कैसे करें योजना में आवेदन?
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में आवेदन करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई वेबसाइट की आधिकारिक वेबसाइट https://msme.up.gov.in पर जाना होगा. अगर आप तय नहीं कर पा रहे हैं. आपको किस तरह का बिजनेस शुरू करना हैय तो फिर सरकार की ओर से आपको मदद दी जाएगी. बता दें इस वेबसाइट पर आपको 400 परियोजना रिपोर्ट और 600 बिजनेस आईडियाज भी दिए गए हैं. जिन्हें देखकर आप अपने बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: गलती से पैसे भेजने का झांसा देकर हो रही ठगी, मासूमियत से शिकार बनाते हैं ये जालसाज
इन लोगों को मिलेगा 10 लाख रुपये का लोन
बता दें इस योजना के तहत लोन के लिए कम से कम आठवीं पास होना जरूरी है. हालांकि दसवीं पास आवेदकों को योजना में लाभ के लिए प्राथमिकता दी जाएगी. और जो आवेदक 5 लाख रुपये के लोन का 4 सालों को भीतर सफलतापूवर्क पूरा भुगतान कर देगा. उन्हें 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा जिस पर 50% रकम पर ब्याज की छूट दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: क्या है IRCTC की ई-वॉलेट सुविधा, जानें कैसे बुक हो जाएगी ट्रेन की टिकट
टॉप हेडलाइंस

