मंईयां सम्मान योजना से हटा दिए गए इतनी हजार महिलाओं के नाम, तुरंत ऐसे करें चेक
झारखंड की मंईयां सम्मान योजना में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आया है. इसमें करीब 42,432 महिलाएं अपात्र होने के बावजूद योजना का लाभ उठा रही थीं, जिसके बाद उनके नाम योजना से हटा दिए गए हैं.

Maiya Samman Yojana Status Check: झारखंड में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई मंईयां सम्मान योजना में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आया है. अधिकारियों ने योजना से जुड़ी कई अपात्र महिलाओं की पहचान की है. ये महिलाएं लंबे समय से इस योजना का लाभ उठा रही थीं. गड़बड़ी सामने आने के बाद बाद राज्य सरकार ने इस योजना से हजारों महिलाओं के नाम हटा दिए हैं.
अधिकारियों का कहना है कि जांच में सामने आया है कि ये महिलाएं या तो आर्थिक रूप से संपन्न थीं या फिर सरकारी नौकरी करती थीं. इसके बावजूद दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर उन्होंने मंईयां सम्मान योजना के तहत योजना का लाभ लिया. बता दें, राज्य सरकार के आदेश पर जिला और राज्य स्तर पर मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभ पा रही महिलाओं के दस्तावेजों की जांच की गई थी.
हजारों अपात्र महिलाओं को मिल रहा था योजना का लाभ
सरकार की ओर से कराई गई जांच में सामने आया है कि मंईयां सम्मान योजना का लाभ हजारों अपात्र महिलाएं उठा रही थीं. इसमें सामने आया है कि लातेहार जिले में करीब 42,432 महिलाएं अपात्र होने के बावजूद योजना का लाभ उठा रही थीं, जिसके बाद उनके नाम योजना से हटा दिए गए हैं. ऐसे में महिलाओं की सबसे बड़ी चिंता है कि कहीं उनका नाम तो इस योजना से हटा नहीं दिया गया. बता दें, मंईयां सम्मान योजना के तहत झारखंड सरकार 18 से 50 साल की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है.
ऐसे चेक कर रहे हैं नाम
- सबसे पहले मंईयां सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- वेबसाइड पर लॉग इन का ऑप्शन मिलेगा. अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
- पहली बार लॉगिन कर रहे हैं तो अपने आधार और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें.
- आवेदन स्थिति (Application Status) पर क्लिक करें.
- आधार नंबर दर्ज करें.
- आपकी आवेदन स्थिति स्क्रीन पर दिखेगी, अप्रूव्ड लिस्ट चेक करें.
- अपने जिला, पंचायत या वार्ड का चयन करें.
- लिस्ट में अपना नाम चेक करें और इसे डाउनलोड कर अपने फोन में सेव कर लें।
यह भी पढ़ें: आयुष्मान कार्ड के अलावा कैसे मिलता है सस्ता या मुफ्त इलाज, मिडिल क्लास के लिए हैं ये विकल्प
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















