100 रुपये से भी कम से शुरू कर सकते हैं निवेश, जानिए SIP में निवेश करने का तरीका और कितना मिलता है रिटर्न
SIP Investment Tips: आप महज 100 रुपये का में ही SIP में इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं आपको कितना मिल सकता है SIP में रिटर्न.

SIP Investment Tips: आज के दौर में जहां महंगाई लगातार बढ़ रही है, वहां हर किसी को अपनी आमदनी का एक हिस्सा भविष्य के लिए बचाकर रखना चाहिए. लेकिन जब बात निवेश की आती है. तो कई लोग सोचते हैं कि इसके लिए बड़ी रकम की जरूरत होती है. यही सोच कर बहुत से लोग इनवेस्टमेंट नहीं कर पाते हैं. मगर अब इनवेस्टमेंट के बहुत से तरीके आ चुके हैं.
पिछले कुछ समय से टेक्नोलॉजी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के आने से इनवेस्टमेंट काफी आसान हुआ है. आप बहुत कम रुपये में SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान बढ़िया तरीका है. आप महज 100 रुपये का में ही SIP में इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर सकते हैं. इसके साथ ही बताते हैं आपको कितना मिल सकता है रिटर्न.
100 रुपये से शुरू करें SIP में निवेश
अगर आप निवेश के लिए कोई जरिया ढूंढ रहे हैं. तो फिर आपके लिए एसआईपी एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. इसके लिए आप अपनी पसंद का कोई म्यूचुअल फंड्स चुन सकते हैं. जिसमें हर महीने एक फिक्सड अमाउंट इन्वेस्ट कर सकते हैं. आप चाहें तो 100 रुपये या इससे कम जैसे 50 रुपये से भी शुरुआत कर सकते हैं. आपको इसके लिए किसी बैंक जाने की भी जरूरत नहीं होगी.
आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से Upstox, Groww, Zerodha, Paytm Money, या किसी और वेबसाइट या ऐप के जरिए इनवेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको KYC भी करवाना जरूरी होता है. इसके बाद SIP का अमाउंट, तारीख और टैन्यौर सेट करके ऑटो डेबिट सेट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या आपके एसी में भी आगे से गिरता है पानी, जान लें क्यों होती है यह दिक्कत?
इतना मिल सकता है रिटर्न
एसआईपी में निवेश करके आपको अच्छा खासा रिटर्न मिल सकता है. एसआईपी का सबसे बड़ा फायदा कंपाउंडिंग और औसत लागत का होता है. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में अगर लंबे समय तक निवेश करते हैं. तो सालाना 10-15% तक रिटर्न मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: कितनी बार करा सकते हैं आयुष्मान कार्ड से इलाज? जान लीजिए नियम
अगर आप हर महीने 500 रुपये की SIP करते हैं. और 15 साल तक निवेश करता हैं. तो करीब 2 लाख रुपये के निवेश पर 5-6 लाख रुपये तक का रिटर्न मिल सकता है. इसमें इनवेस्टमेंट में आपको मार्केट के उतार-चढ़ाव की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. आपको यह लॉन्ग टर्म में औसत रिटर्न देता है.
यह भी पढ़ें: क्या क्रैश और मौत होने पर हेलिकॉप्टर चलाने वाली कंपनी से मिलता है मुआवजा? जान लें इसका नियम
Source: IOCL























