लॉन्च हुआ रेलवे का सुपर ऐप, टिकट बुकिंग से लेकर फूड ऑर्डर तक, एक जगह मिलेंगी इतनी सारी सुविधाएं
Indian Railway Swarail App: रेलवे ने अब सुपर ऐप स्वरेल लाॅन्च कर दी है. इस ऐप के जरिए यूजर्स को एक ही जगह सारी सुविधाएं मिलेंगी. चलिए बताते हैं इस ऐप के बारे में पूरी जानकारी.

Indian Railway Swarail App: भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. देश के दूरदराज इलाकों तक रेलवे का नेटवर्क पहुंच चुका है. और भारतीय रेलवे अपने इस नेटवर्क दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. रेलवे की ओर से यात्रियों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं. रेलवे समय पर सुविधाओं में बेहतरी लाती रहती है. फिलहाल अगर किसी को ऑनलाइन टिकट बुक करना हो तो वह आईआरसीटीसी की ऐप या फिर वेबसाइट के जरिए टिकट बुक करता है.
लेकिन अगर उसे अनरिजर्व्ड टिकट बुक करनी हो. तो अलग ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता है. या ट्रेन का स्टेटस देखना हो तो अगल ऐप यूज करना पड़ता है. लेकिन अब भारतीय रेलवे ने यह सारे झंझट हटा दिए हैं. रेलवे ने अब इसके लिए सुपर ऐप लाॅन्च कर दी है. जिसमें आपको एक ही जगह सारी सुविधाएं मिलेंगी. चलिए बताते हैं इस ऐप के बारे में पूरी जानकारी.
रेलवे ने लॉन्च की स्वरेल ऐप
भारतीय रेलवे ने अपना नया ऐप स्वरेल (SwaRail) लाॅन्च कर दिया है. फिलहाल यह ऐप सिर्फ एंड्रॉएड यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकेंगे. इस ऐप के जरिए यात्रियों को बहुत सी सर्विसेज एक ही जगह मिल जाएगी. जिसमें टिकट बुकिंग, पीएनआर स्टेटस, ट्रेन ट्रेकिंग और खाना ऑर्डर करने जैसी सुविधाएं शामिल हैं. इस ऐप के जरिए यूजर्स अपनी किसी भी शिकायत को भी बढ़ी आसानी से दर्ज करवा सकेंगे.
यह भी पढ़ें: गाड़ी में रखी एक पानी की बोतल ले सकती है आपकी जान, ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं ये बात
इतना ही नहीं टिकट बुकिंग, खाना ऑर्डर और ट्रेन स्टेटस चेक करने के अलावा इस ऐप के जरिए आप शिपमेंट की बुकिंग भी कर सकेंगे. इस ऐप के आने से यह फायदा होगा कि यूजर्स को अब रेलवे के अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग ऐप डाउनलोड नहीं करने पड़ेंगे. उन्हें सारी सुविधाएं एक ही जगह एक ही ऐप में मिल जाएंगी. बता दें इस ऐप को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिम (CRIS) ने डेवलप किया है.
यह भी पढ़ें: बद्रीनाथ से लेकर रामेश्वरम तक, 17 दिनों का आध्यात्मिक सफर कराएगी ये ट्रेन- ये है पूरा पैकेज
क्या नहीं रहेगी IRCTC ऐप की जरूरत?
कई लोगों के मन में है यह ख्याल आ रहा है कि रेलवे के नए स्वरेल ऐप के आने के बाद आईआरसीटीसी ऐप बंद हो जाएगी. तो आपको बता दें ऐसा नहीं है. आईआरसीटीसी की ऐप मुख्य तौर टिकट बुकिंग के लिए इस्तेमाल की जाती है और वह आगे भी इस्तेमाल की जाती रहेगी. हालांकि स्वरेल ऐप (Swarail App) के जरिए आप रेलवे की उन सुविधाओं का भी लाभ उठा सकेंगे जो आपको आईआरसीटीसी ऐप पर उपलब्ध नहीं है. बता दें फिलहाल स्वरेल ऐप का बीटा वर्जन जारी किया गया है. जो कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: फ्लैट या जमीन के कागज खो गए हैं तो नए कैसे बनवा सकते हैं आप? ये है पूरा प्रोसेस
टॉप हेडलाइंस

