इस महीने नहीं जमा किया ये सर्टिफिकेट तो रुक जाएगी पेंशन, जानें काम की बात
Life Certificate: पेंशनधारकों को हर साल जीवन प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी है. अगर यह सर्टिफिकेट तय समय में नहीं दिया गया. तो अगले महीने से पेंशन रुक सकती है.

Life Certificate: देश में बहुत से पेंशनधारक हैं. हर साल लाखों पेंशनधारकों को एक जरूरी काम समय पर करना होता है. वरना उनकी पेंशन रुक सकती है. यह सिर्फ औपचारिकता नहीं बल्कि एक जरूरी प्रक्रिया है जो सरकार ने पारदर्शिता बनाए रखने के लिए शुरू की है. सरकार चाहती है कि पेंशन का पैसा केवल असली लाभार्थियों तक पहुंचे और कोई भी फर्जी दावा करने वाला सिस्टम का गलत फायदा न उठा सके.
यही कारण है कि हर सरकारी बैंक या ईपीएफओ पेंशनर को हर साल जीवन प्रमाण पत्र यानी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी होता है. यह सर्टिफिकेट पेंशन जारी रखने की सबसे अहम शर्त है. नवंबर का महीना इस प्रक्रिया के लिए बेहद अहम माना जाता है. क्योंकि इसी दौरान देशभर में पेंशनधारक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करते हैं. अगर तय समय यानी 30 नवंबर तक यह सर्टिफिकेट जमा नहीं किया गया. तो दिसंबर से पेंशन अपने आप रुक जाएगी.
लाइफ सर्टिफिकेट क्यों जरूरी है?
लाइफ सर्टिफिकेट असल में सरकार की ओर से पेंशन सिस्टम में पारदर्शिता लाने का तरीका है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पेंशन का पैसा सही व्यक्ति के खाते में ही जाए और किसी मृत व्यक्ति या फर्जी खाते में ट्रांसफर न हो. यह सर्टिफिकेट हर साल जमा करना जरूरी होता है. जिससे सरकार को यह पता चल सके कि पेंशनधारक जीवित हैं और उनका खाता एक्टिव है.
यह भी पढ़ें: Gold Investment: गोल्ड में इनवेस्ट करने के कौन-कौन से तरीके? जानें सबसे खराब से अच्छे मैथड
पहले यह प्रक्रिया बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर होती थी. जहां बुजुर्गों को लंबी कतारों में लगना पड़ता था. लेकिन अब डिजिटल इंडिया के तहत इसे आसान बना दिया गया है. अब पेंशनधारक अपने घर से ही जीवन प्रमाण पोर्टल या जीवन प्रमाण ऐप के जरिए सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ आधार नंबर, मोबाइल नंबर और बायोमेट्रिक डिवाइस की जरूरत होती है.
कैसे करें लाइफ सर्टिफिकेट जमा?
लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के कई तरीके हैं जिससे हर उम्र और परिस्थिति के पेंशनधारक के लिए यह प्रक्रिया आसान रहे. पेंशनधारक नजदीकी बैंक शाखा, पोस्ट ऑफिस या कॉमन सर्विस सेंटर जाकर ऑफलाइन तरीके से सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. वहीं जो लोग डिजिटल प्रक्रिया अपनाना चाहते हैं वह जीवन प्रमाण ऐप डाउनलोड करके घर बैठे सर्टिफिकेट सबमिट कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बायोमेट्रिक डिवाइस की जरूरत होगी.
यह भी पढ़ें: किसानों के लिए फायदे का सौदा, इस योजना में 50% सस्ते मिल रहे खेती-किसानी के औजार, जल्दी करें अप्लाई
ऐप के जरिए सर्टिफिकेट सबमिट करने के बाद एक डिजिटल रिसीविंग नंबर मिलता है जिसे भविष्य के लिए संभालकर रखना जरूरी है. जो पेंशनधारक स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते. वह अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर भी यह काम करवा सकते हैं. सरकार ने बैंक और पोस्ट ऑफिस को भी निर्देश दिए हैं कि बुजुर्गों की सुविधा के लिए स्पेशल काउंटर बनाए जाएं. आपको बता दें अगर यह सर्टिफिकेट 30 नवंबर तक जमा नहीं हुआ तो दिसंबर की पेंशन रुक सकती है.
यह भी पढ़ें: Investment Tips: आपके पास 100000 रुपये हैं तो कहां कैसे करें इनवेस्ट, जानें रकम को दोगुना करने के तरीके
Source: IOCL






















