आप कैसे बन सकते हैं मोदी मित्र, इसके लिए किन डॉक्युमेंट्स की होती है जरूरत?
बिहार में भाजपा ने मोदी मित्र अभियान शुरू किया है. इस योजना के तहत 25 लाख स्वयंसेवक तैयार किए जाएंगे, जो जनता तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाएंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने प्रचार अभियान को पूरी तरह तेज कर दिया है. भाजपा ने बिहार में मोदी मित्र डिजिटल योद्धा अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत हर विधानसभा क्षेत्र से 10,000 डिजिटल स्वयंसेवक तैयार करना है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार कि एनडीए सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाएंगे. पूरे राज्य में इस अभियान के तहत 25 लाख मोदी मित्र बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अभियान को लेकर कहा है कि यह सिर्फ चुनावी रणनीति नहीं बल्कि जन जागरण का सबसे बड़ा डिजिटल माध्यम है. इसका उद्देश्य जनता और पार्टी के बीच रिश्ता मजबूत करना और सरकार की योजनाओं एवं विकास कार्य को सीधे लोगों तक पहुंचाना है.
आप कैसे बन सकते हैं मोदी मित्र?
बिहार में भाजपा ने इस अभियान की शुरुआत के साथ ही इसकी तकनीकी रूपरेखा भी जारी की है. जिसके अनुसार मोदी मित्र बनने की प्रक्रिया बहुत आसान है. मोदी मित्र बनने के लिए पार्टी ने 9582157157 नंबर जारी किया है. इस नंबर पर मिस्ड कॉल देने के बाद व्यक्ति को व्हाट्सएप पर अपडेट के जरिए मोदी मित्र बनने की जानकारी मिलती है. इस योजना के तहत विधानसभा में 10,000 और पूरे बिहार में कुल 25 लाख मोदी मित्र तैयार किए जाएंगे.
क्या हैं मोदी मित्र बनने के फायदे?
भाजपा के अनुसार मोदी मित्र डिजिटल माध्यम से सरकार की योजना और विकास कार्यों की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने में मदद करेंगे. इसके अलावा युवा शक्ति को जोड़ने और सही जानकारी समय पर हर मतदाता तक पहुंचाने का भी यह सबसे बड़ा मंच बनेगा. वहीं इसके जरिए पार्टी विपक्ष के प्रचार को डिजिटल तरीके से चुनौती देगी. इसके अलावा भाजपा के अभियान में शामिल होने के लिए किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है केवल मोबाइल नंबर के जरिए ही लोगों को मोदी मित्र बनाया जाएगा मिस्ड कॉल देने के बाद व्यक्ति डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मोदी मित्र के रूप में जुड़ेगा और उसे नियमित अपडेट मिलते रहेंगे.
मोदी मित्र का राजनीतिक महत्व
इस अभियान को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह अभियान बिहार में लोकतंत्र को मजबूत करने का भी काम करेगा. उन्होंने बताया कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटल कनेक्टिविटी में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल हुई है. डिजिटल माध्यम से मोदी मित्र इन उपलब्धियां को जनता तक पहुंचाएंगे.
वहीं इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बिल संतोष ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के प्रचार के तरीके देखकर साफ लगता है कि वह चुनाव हार चुके हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में काफी विकास हुआ और मोदी मित्र अभियान इस संदेश को जनता तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा.
ये भी पढ़ें: Global Wake Up Time: किस देश के लोग सुबह 7 बजे से पहले छोड़ देते हैं बिस्तर, किस पायदान पर आता है भारत?
Source: IOCL
























