हज यात्रा पर जाना कैंसिल हुआ तो कैसे मिलेगा रिफंड? जानें क्या हैं इसके नियम
Hajj Yatra Refund Rules:सऊदी सरकार की ओर से हज यात्रा न कर पाने को लेकर रिफंड को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. किन्हें और कैसे मिलेगा रिफंड. जानिए इसे लेकर क्या हैं नियम.

Hajj Yatra Refund Rules: दुनिया के अलग-अलग धर्मों में अलग-अलग धार्मिक स्थलों की बेहद मानता है. जिस तरह हिंदुओ के लिए चार धाम की यात्रा पवित्र है. सिखों के लिए सिखों के लिए स्वर्ण मंदिर और करतारपुर साहिब. वैसे ही मुसलमानों के लिए हज यात्रा बेहद पवित्र यात्रा होती है. यह इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है. इस यात्रा में सऊदी के शहर मक्का जाकर काबा की परिक्रमा की जाती है.
हज यात्रा को मुसलमानों का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है. भारत से भी कई श्रद्धालु हज की यात्रा पर जाते हैं. हज यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सऊदी सरकार की ओर से एक बड़ा ऐलान किया गया है. जिसमें हज यात्रा न कर पाने को लेकर रिफंड को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. किन्हें और कैसे मिलेगा रिफंड. जानिए इसे लेकर क्या हैं नियम.
हज यात्रियों को मिलेगा रिफंड
हज यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर आई है. सऊदी सरकार ने हज यात्रा न कर पाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रिफंड को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सऊदी की गल्फ न्यूज के अनुसार सऊदी अरब सरकार ने हज यात्रा न क पाने वाले श्रद्धालुओं को उनकी राशि वापस करने की घोषणा की है. हालांकि इसके लिए कुछ नियम तय किए गए हैं. जिनमें बताया गया है कि यह रिफंड उन्हें यात्रियों को दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान भारत योजना, लेकिन क्या आम आदमी को मिलेगा इसका फायदा?
अगर यात्रा करने से पहले उसकी मृत्यु हो जाती है या फिर उसका एक्सीडेंट हो जाता है और उस वजह से वह यात्रा नहीं कर पाता .तो ऐसे में उनके पति या पत्नी या जो भी पार्टनर है. उसे रिफंड दिया जाएगा. हालांकि आपको बता दें रिफंड की यह सुविधा सिर्फ सऊदी के हज यात्रियों को ही मिलेगी. बाकी और देश के यात्रियों को रिफंड नहीं दिया जाएगा.
कैसे मिलेगा रिफंड?
सऊदी सरकार की ओर से रिफंड को लेकर निर्देशों में बताया गया है कि अगर कोई हज यात्री अपना रिजर्वेशन कैंसिल करना चाहता है. तो उसे सऊदी अरब की ऑफिशियल हज वेबसाइट https://www.hajinformation.com/ पर जाकर इसकी प्रक्रिया करनी होगी. या फिर उसे नुसुक ऐप पर जाकर कैंसिलेशन प्रोसेस कंप्लीट करनी होगी. इसके बाद रिफंड दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: स्टाइल मारने के लिए कार के फॉग लैंप जलाकर चलते हैं आप? इतने का हो सकता है चालान
क्या भारतीयों को बिल्कुल नहीं मिलेगा रिफंड?
बता दें सऊदी सरकार की ओर से रिफंड की यह घोषणा सिर्फ सऊदी के लोगों के लिए है. और किसी देश के लोगों के लिए यह सुविधा नहीं है. हालांकि अगर कोई भारतीय अपनी हज यात्रा कैंसिल करवाता है. तो उसे रिफंड मिलेगा या नहीं इसके लिए उसे भारतीय हज कमेटी से बात करने की जरूरत पड़ेगी. अगर किसी की कोई स्पेशल परिस्थिति होती है. तो उसे रिफंड मिल सकता है. हांलिक आखिरी फैसला भारतीय हज कमेटी का ही होगा. इसके लिए यात्रा पर जाने से पहले आपको पूरी नियम जानना भी जरूरी है.
यह भी पढ़ें: भारतीयों नहीं, इन लोगों को ताज महोत्सव में फ्री मिलेगी एंट्री, हकीकत जानकर चौंक जाएंगे आप
Source: IOCL






















