बिहार में कब से लागू हो रही है मुफ्त बिजली योजना, किस महीने का बिल आएगा कम?
Bihar Free Electricity Scheme: बिहार में सरकार ने 150 यूनिट फ्री बिजली योजना शुरू करने का किया ऐलान. जानें किस महीने से बिजली बिल पर दिखने लगेगा इसका असर.

इस साल बिहार में चुनाव होने हैं. ऐसे में सरकार की ओर से लगातार नई योजनाओं का ऐलान हो रहा है. इसी बीच 17 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुफ्त बिजली योजना की घोषणा कर दी है. इस योजना के तहत राज्य के लोगों को हर महीने 150 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी. यानी अगर आपकी खपत 150 यूनिट तक रहती है.
तो बिजली का बिल नहीं लगेगा. सरकार का कहना है कि इससे लाखों परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा और उनका खर्च बचेगा. बहुत से लोगों के मन में सवाल है कि योजना कब से लागू होगी और किस महीने के बिल में इसका असर दिखेगा. चलिए आपको बताते हैं सरकार ने क्या कहा है इसे लेकर.
अगस्त से शुरू होगी योजना
बिहार में अगस्त से यह योजना लागू होने जा रही है. जुलाई तक के फिलहाल की दर से बिजली बिल आएगा. लेकिन अगस्त महीने की खपत पर लोगों को 150 यूनिट तक की छूट मिलने लगेगी. यानी अगस्त का जो बिल सितंबर में बनकर आएगा. उसमें 150 यूनिट तक का पैसा नहीं देना होगा. अगर आपकी खपत 150 यूनिट के अंदर रहती है. तो आपका बिल जीरो आएगा.
यह भी पढ़ें: यूपी में मैरिज सर्टिफिकेट बनवाना हुआ आसान, जानें तुरंत पाने के लिए क्या करना होगा
वहीं 150 यूनिट से ज्यादा खपत करने वालों को सिर्फ एक्सट्रा यूनिट्स का बिल चुकाना होगा. सरकार का कहना है कि इस योजना से मध्यमवर्गीय और निम्नवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी. अगस्त से राज्य के सभी परिवारों को इसका सीधा फायदा मिलना शुरू हो जाएगा.
हर महीने होगी इतनी बचत
बिहार में हर महीने उपभोक्ताओं को 150 यूनिट तक की बिजली मुफ्त मिलने से काफी आर्थिक लाभ होगा. अगर औसतन प्रति यूनिट 7 रुपये का रेट के हिसाब से देखा जाए तो 150 यूनिट का बिल करीब 1000 से 1100 रुपये बनता है. यानी हर महीने उपभोक्ताओं की इतने रुपये की बचत होगी.
तो वहीं जो लोग कम बिजली का इस्तेमाल करते हैं. उनका महीने का बिल 150 यूनिट के करीब आता है. उनका पूरा बिल ही माफ हो जाएगा. और जिनकी खपत ज्यादा है उन्हें भी 150 यूनिट तक का फायदा मिलेगा. चुनावी मौसम में इसे सरकार की ओर से बड़ी राहत माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: DTC बसों में सिर्फ दिल्ली की महिलाएं कैसे करेंगी सफर, क्या आधार या वोटर कार्ड होंगे चेक?
टॉप हेडलाइंस

