महज 15 रुपये में क्रॉस कर सकते हैं एक टोल प्लाजा, नए Fastag पास के ये हैं फायदे
FASTag Annual Pass: एनुअल फास्टैग पास के शुरू होने के बाद महज 15 रुपये में ही वाहन चालक एक टोल प्लाजा क्रॉस कर पाएंगे. चलिए आपको बताते हैं किस तरह मिलेगा लोगों को फायदा.

FASTag Annual Pass: कल यानी 18 जून को देश के केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक बेहद बड़ा ऐलान किया. उन्होंने देश में वार्षिक फास्टैग पास शुरू करने के बारे में जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अब सभी निजी वाहन चालकों के लिए एनुअल फास्टैग पास शुरू किया जाएगा.
जिससे न सिर्फ लोगों के पैसे बचेंगे बल्कि वक्त की भी बचत होगी. इस नए फास्टैग के शुरू होने के बाद महज 15 रुपये में ही वाहन चालक एक टोल प्लाजा क्रॉस कर पाएंगे. चलिए आपको बताते हैं. क्या होंगे इस नए फास्टैग के फायदे और कैसे 15 रुपये में पार होगा एक टोल प्लाजा.
15 रुपये में क्राॅस होगा एक टोल प्लाजा
सड़क एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एनुअल फास्टैग पास के बारे में जानकारी देते हुए बताया किस तरह वाहन चालक एनुअल फास्टैग पास के साथ यात्रा करने पर एक टोल प्लाजा से महज 15 रुपय में क्रॉस कर पाएंगे. उन्होंने बताया कि इस फास्टैग पास की कीमत 3000 रुपये है जिसमें आप 200 यात्राएं कर सकते हैं. एक यात्रा का मतलब एक ट्रिप यानी एक टोल प्लाजा पर करना.
यह भी पढ़ें: Fastag के सालाना पास में कैसे गिनी जाएंगीं 200 यात्राएं, इसके बाद कैसे होगा रीचार्ज?
मतलब कि 3000 रुपये के अंदर आप 200 यात्राएं करते हैं यानी 200 टोल पार करते हैं. तो आपके प्रति टोल 15 रुपये के हिसाब से पड़ेगा. वहीं अगर आप सामान्य तौर पर किसी टोल पर 50 रुपये भी चुकाते हैं. तो 200 टोल प्लाजा के हिसाब से आपको 10,000 रुपये चुकाने पड़ जाएंगे. लेकिन एनुअल फास्टैग पास के जरिए आप 7000 रुपये की बचत कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: तलाक के बाद पति की संपत्ति पर कितना रहता है पत्नी का अधिकार? नहीं जानते होंगे आप
यह होंगे नए फास्टैग के फायदे
सामान्य तौर पर आप जो फास्टैग इस्तेमाल करते हैं. उसे आपको बार-बार रिचार्ज करना होता है. एनुअल फास्टैग पास की बात की जाए तो इसे आपको साल में सिर्फ एक बार ही रिचार्ज करना होगा. इसकी अवधि पूरी होने के बाद आपको इसे इस दोबारा रिन्यू करवाना होगा. एनुअल फास्टैग पास के जारी होने के बाद लोगों को टोल चुकाने के लिए लाइन में भी नहीं लगना होगा. आपको बता दें 15 अगस्त 2025 से देश भर में एनुअल फास्टैग पास शुरू हो जाएगा. लेकिन यह सिर्फ राष्ट्रीय राजमार्गों पर ही इस्तेमाल हो सकेगा राज्य के राज्यमार्गों पर नहीं.
यह भी पढ़ें: FASTag Annual Pass: सैटेलाइट टोल सिस्टम के साथ कैसे काम करेगा आपका सालाना पास? जान लीजिए हर सवाल का जवाब
Source: IOCL





















