Rahul Gandhi Defamation Case: Surat Court के सजा सुनाने के बाद खत्म हो जाएगा राहुल का राजनीतिक सफर?
Congress के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से लोकसभा सांसद Rahul Gandhi को दो साल की सजा हुई है. PM Modi के सरनेम मोदी पर दिए आपत्तिजनक बयान के बाद सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार दिया है और उन्हें दो साल की सजा सुनाई है. आशंका है कि इस सजा की वजह से राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द हो सकती है. और अगर ऐसा होता है तो हो सकता है कि आने वाले छह साल के लिए वो कोई चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या अब राहुल गांधी का राजनीतिक करियर खत्म हो जाएगा और क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बरक्स विपक्ष का कोई ऐसा चेहरा नहीं होगा, जिसे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जा सके.

























