Manipur Documentary: From Court Verdict to Current Situation, Present, Past and Future of Manipur!
Manipur में जारी हिं*सा को 100 दिन हो गए हैं. 3 मई को शुरू हुई कुकी और मैतई के बीच की जं*ग में 150 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई. अब भी वहां के हालात पुलिस और प्रशासन के हाथ से बाहर निकल चुके हैं. चाहे कुकी हों या मैतई, दोनों समुदायों के लोग सरकार से गुहार लगा रहे हैं. संसद से लेकर सड़क तक पर चर्चा हो चुकी है. सत्ता पक्ष और विपक्ष भी चर्चा कर चुका है, लेकिन आखिर ऐसा क्या है मणिपुर में कि हालात सामान्य हो ही नहीं पा रहे हैं. इन्हीं सवालों का जवाब तलाशने की कोशिश है ये रिपोर्ट, जिसे #UNCUT की संवाददाता #AashiSingh मणिपुर के ग्राउंड जीरो से तैयार किया है. मणिपुर की पूरी कहानी जानने के लिए देखिए अनकट की ये खास Manipur Documentary.

























