Gyanvapi Row: Hindu पक्ष में आया फैसला, Muslim पक्ष जायेगा High Court, जानें मामले की पूरी ABCD
उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) से जुड़े कई मामले अदालतों में चल रहे हैं. उनमें से एक मामला ज्ञानवापी परिसर में देवी श्रृंगार गौरी (Shringar Gauri) के पूजन-दर्शन का है. वहां पर 5 औरतों ने petition डाली थी कि उन्हें श्रृंगार गौरी की पूजा करने का हक़ मिलना चाहिए, मस्जिद premises के अंदर। ज्ञानवापी विवाद में आज बड़ा दिन इसलिए है क्योंकि इस petition को challenge किया गया था। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि Places of Worship Act 1991 के तहत आप किसी भी पूजा-अर्चना या फिर नमाज़ की जगह का nature आप 1947 के बाद नहीं बदल सकते।आज बताएंगे मामले की पूरी abcd और जानेंगे कि आज कौन से मामले पर आया फैसला।

























