Rahul Gandhi के पास क्यों नहीं हैं Motilal Nehru के 2 बंगले, Indira के फैसले से कैसे बेघर हुए राहुल?
राहुल गांधी सांसद थे. अब नहीं हैं. उनके पास एक सरकारी घर भी था. लेकिन आने वाले दिनों में वो बेघर हो जाएंगे. हो सकता है कि घर छिन जाए तो मां सोनिया गांधी के सरकारी बंगले में रहें. हो सकता है कि बहन प्रियंका गांधी के घर में रहें. हो सकता है कि किसी और कांग्रेसी सांसद के घर में रहें. लेकिन जिस नेहरू-गांधी परिवार के पास कभी कोठी नहीं बल्कि कोठियां हुआ करती थीं, उसी परिवार के वारिस राहुल गांधी के पास अपना घर क्यों नहीं है...आखिर उन घरों का या उन कोठियों का क्या हुआ, जिसे कभी उनके पुरखों ने बनाया था, लेकिन अब वो उनके पास नहीं है और क्या था इंदिरा गांधी का वो फैसला, जिसने राहुल गांधी को बेघर कर दिया, पूरी कहानी बता रहे हैं अविनाश राय.

























