टेनी के इस्तीफे से बीजेपी को होगा नुकसान, यूपी पुलिस क्यों नहीं कर रही बेटे को गिरफ्तार? | Uncut
लखीमपुर खीरी में हुए बवाल के बाद किसानों और प्रशासन के बीच तो सहमति बन गई है. लेकिन पेच फंसा है मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे और उनके बेटे आशीष मिश्रा मोनू की गिरफ्तारी पर. किसानों के साथ ही विपक्ष अड़ा हुआ है कि मंत्री का इस्तीफा हो और बेटे की गिरफ्तारी हो. मंत्रीजी कह रहे हैं कि उनके बेटे की मौजूदगी का वीडियो कोई दिखा दे तो वो इस्तीफा दे देंगे. लेकिन संकट बीजेपी आलाकमान के सामने भी है. अगर इस्तीफा लेते हैं, तो बवाल तय है, क्योंकि अजय मिश्रा को केंद्र में मंत्री ही इसलिए बनाया गया था, क्योंकि ब्राह्मणों को साधना था. इस्तीफा होगा तो संदेश जाएगा कि ब्राह्मण को निशाना बनाया गया. अगर इस्तीफा नहीं होता है, तो विपक्ष के पास मुद्दा बना रहेगा. इस बीच मोनू उस गाड़ी में थे या नहीं, ये सवाल बड़ा हो गया है. हालांकि पुलिस के लिए लोकेशन निकालना मुश्किल नहीं है. लेकिन पुलिस ऐसा क्यों नहीं कर रही, ये साफ नहीं हो रहा है. इस पूरे मसले पर चल रही सियासत को समझने की कोशिश कर रहे हैं राजनीतिक संपादक पंकज झा.



























