एक्सप्लोरर
गौरक्षक से लेकर शाहीन बाग तक कितना बदला आज़ादी का मतलब?
भारत आज़ादी का 75 वां साल मानाने जा रहा है. लेकिन आज़ादी के इतने सालो बाद भी हम क्या सच में आज़ाद है?आज़ादी शब्द के मायने अलग लोगों के लिए हमेशा अलग-अलग रहे है, किसीने इस नारे का इस्तेमाल अपनी ज़मीन के लिए किया, तो किसीने अपने हक़ के लिए. 2016 के कन्हैया कुमार के JNU वाले भाषण के बाद ये शब्द मेनस्ट्रीम में आ गया. उसके बाद, सिर्फ राजनेताओं ने ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड ने भी,इस शब्द का इस्तेमाल अपनी सहूलियत से किया. आज इस वीडियो में हम आज़ादी शब्द के मतलब को खोजेंगे!
और देखें


























