Cricket Team India: IPL 2023 में Impact Player Rule क्या Indian Cricket Team के लिए है खतरे की घंटी
IPL 2023 के लिए Impact Player का नियम लाया गया. इस साल इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. सभी टीमें अलग-अलग तरह से इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल कर रही हैं. अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी Yuzvendra Chahal ने इम्पैक्ट प्लेयर पर बयान दिया है कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल उनकी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है. वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स के all rounder Venkatesh Iyer का मानना है कि इस नियम की वजह से ऑल राउंडर्स की अहमियत कम हो रही है. क्या यह नियम long-term में Team India के लिए नुकसानदायक साबित होगा, जानने के लिए देखिए Uncut के Chayan Rastogi और Abhishek Manchanda की यह खास वीडियो.


























