नीतीश कुमार ही चेहरा या सिर्फ मोहरा बिहार बीजेपी का असली प्लान क्या है?
बिहार के चुनाव में नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा होंगे, इसमें तो कोई संदेह नहीं है लेकिन क्या चुनाव में जीतने के बाद भी नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे. ये सवाल बड़ा है और इसलिेए बड़ा है क्योंकि अभी तक बीजेपी के किसी भी बड़े नेता ने आधिकारिक तौर पर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया है और जिसकी माँग नीतीश कुमार के बेटे निशांत भी कर चुके हैं. तो क्या नीतीश कुमार बिहार चुनाव के लिए चेहरे से ज्यादा मोहरा भर हैं, जिनके सहारे जीत हासिल कर बीजेपी उनका शिवराज सिंह चौहान कर देगी. आख़िर नीतीश कुमार और बिहार को लेकर बीजेपी का असली प्लान क्या है, जिसका इशारा बीजेपी के नेता अब करने लगे हैं, और जिसके बारे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी करने लगे हैं, बता रहे हैं अविनाश राय.


























