एक्सप्लोरर
राहुल गांधी'नरम', अखिलेश 'गरम' दो लड़कों की दोस्ती में तीसरे की एंट्री!
कभी यूपी में जिन दो लड़कों की जोड़ी की चर्चा सबकी जुबान पर होती थी, उस जोड़ी में तीसरे की एंट्री से पूरा खेल ही बिगड़ गया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) में भले ही अखिलेश यादव ने राहुल गांधी (Akhilesh Yadav Vs Rahul Gandhi) का हाथ छोड़कर आप का साथ ले लिया है, लेकिन इसका असर दिल्ली चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) पर कम और आने वाले यूपी चुनाव पर ज्यादा पड़ना तय है. इसके अलावा भी इंडिया गठबंधन के साथी एक एक करके राहुल गांधी का हाथ छोड़ते जा रहे हैं, जिसकी वजह मुंबई का बीएमसी चुनाव, बिहार-बंगाल का लोकसभा चुनाव है. क्या है पूरी कहानी, बता रहे हैं अविनाश राय.
और देखें
























