एक्सप्लोरर
Ram Mandir: मंदिर के लिए खरीदी गई जमीन, 10 मिनट में 2 करोड़ से 18.5 करोड़ की कैसे हो गई?
राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट, अंत समय पछतायेगा, जब प्राण जाएंगे छूट। ये काफी पुराना फ्रेज है। लेकिन कहते हैं न कि समय के साथ हर चीज बदल जाती है। हालिया मामले से अब ये लग रहा है कि ये फ्रेज भी बदल गया है और राम नाम की लूट है के बजाय हो गया है राम नाम पर लूट है लूट सके तो लूट। Ram Mandir के नाम पर अब तक सरकारें बनाई गईं अब पैसा बनाया जा रहा है। कहानी ये है 2 लोगों ने 2 करोड़ की जमीन खरीद कर उसी 10 मिनट बाद साढ़े 18 करोड़ में बेच दी। ये जमीन 1 करोड़ 65 लाख रुपए प्रति मिनट महंगी हुई। देखिए Aditya Singh की रिपोर्ट
Tags :
Ramamndirऔर देखें

























