बजट देख पीएम-वित्त मंत्री पर क्यों भड़के किसान नेता?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2024-25 का बजट पेश कर दिया है. और इस बजट में किसानों को लेकर बड़े-बड़े ऐलान किए गए हैं. किसानों की आमदनी बढ़ाने की भी बात की गई है, लेकिन एमएसपी की गारंटी नहीं दी गई है. ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चा (गैरराजनीतिक) के नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के बयान पर कहा है कि बजट में वित्त मंत्री ने पैसे दिए हैं, लेकिन किसानों को इससे कुछ भी हासिल नहीं होगा. किसान नेता ने ये भी दावा किया कि जितने पैसे बजट में दिए गए हैं, उस पैसे से किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जा सकती है, लेकिन सरकार मान नहीं रही है. देखिए अभिमन्यु कोहाड़ के साथ अविनाश राय की पूरी बातचीत.


























