Rajasthan Assembly Election 2023: क्या Congress ने सुलझा लिया राजस्थान का झगड़ा?
क्या राजस्थान में कांग्रेस के लिए सब ठीक हो गया है? क्या छत्तीसगढ़ के बाद एक और राज्य यानी राजस्थान में कांग्रेस ने पार्टी में अंतर्कलह को ख़त्म करने में सफलता हासिल की है? क्या जो ऐसी अफवाहें उड़ रही थीं कि सचिन पायलट अलग पार्टी बनाने वाले हैं...अब उन पर विराम लग जाएगा और कांग्रेस राजस्थान में भी एकमत होकर लड़ी? ये वो सवाल हैं जो राजस्थान में हुई कांग्रेस की बैठक के बाद निकल कर सामने आए हैं. इन सवालों के जवाब पर डिपेंड करेगा कि क्या कांग्रेस दिल्ली से सटा ये इंपॉर्टेंट स्टेट आने वाले इलेक्शन में जीतने जा रही है या हारने जा रही है. इन्हीं सवालों के जवाब तलाशते हैं इस स्टोरी में. लेकिन सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप अनकट को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिएगा.


























