Karnataka Election 2023: चुनाव से पहले क्यों कह रहे B S Yediyurappa- Halal-Hijab फालतू के मुद्दे हैं
Karnataka Election 2023 में महीने भर का भी समय नहीं बचा. और इस बीच राज्य के पूर्व सीएम और कर्नाटक में बीजेपी के सबसे बड़े नेता B S Yediyurappa ने बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वो Hijab और Halal जैसे मुद्दों का समर्थन नहीं करते. उन्होंने ये बात इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कही है. Uncut अपनी कई स्टोरीज़ में आपको बताया है कि राज्य में ज़रूरी मुद्दों के ऊपर धर्म से जुड़े मुद्दे हावी रहे हैं. ऐसे में चुनाव से चंद दिनों पहले येदियुरप्पा के ऐसे बयान के क्या मायने हैं जानने के लिए देखें ये स्टोरी. लेकिन सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप Uncut को Facebook, YouTube और Instagram पर Follow और Subscribe ज़रूर कर लीजिएगा.


























