एक्सप्लोरर
कौन हैं इलहान उमर, जिनसे मिले राहुल गांधी तो हंगामा मच गया!
राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं, हंगामा होता है. और अब भी जब राहुल विदेश गए तो हंगामा हुआ. तीन दिन के दौरे पर अमेरिका गए राहुल गांधी तीनों दिन अपने बयानों की वजह से भारत में और खास तौर से बीजेपी में चर्चा में रहे. लेकिन एक फोटो की वजह से राहुल गांधी अब ऐसा घिर गए हैं, कि न सिर्फ राहुल गांधी बल्कि कांग्रेस को भी जवाब देता नहीं बन रहा है. और ये फोटो है इलहान उमर की, जिससे राहुल गांधी ने मुलाकात की है. तो आखिर कौन हैं ये इलहान उमर और क्यों राहुल गांधी की इलहान उमर से मुलाकात ने बीजेपी को कांग्रेस पर हमला करने का मौका दे दिया है, बता रहे हैं अविनाश राय.
और देखें
























