Loksabha Election 2024: मोदी की आध्यात्म यात्रा..'हैट्रिक' का सार छिपा ? | ABP News
1 जून को लास्ट राउंड की वोटिंग से कुछ घंटे पहले....नरेंद्र मोदी एक अनोखी यात्रा पर जाने वाले हैं...मोदी जिस जगह जाने वाले हैं...30,31 मई और 1 जून तक...नरेंद्र मोदी आध्यात्म की उस यात्रा पर निकलेंगे...जिसका इतिहास भारत और सनातन...दोनों के गौरव से जुड़ा है..आज देखिए...4 जून से पहले...नरेंद्र मोदी की एकांत साधना का सस्पेंस..नरेंद्र मोदी की अब तक की जो यात्रा रही है...उसके मूल में 2 चीजें हैं... आध्यात्म और राष्ट्रवाद..सबका साथ सबका विकास का संकल्प और गुजरात मॉडल वाली विकासपुरुष की छवि भी इसीलिए बन पाई..क्योंकि आध्यात्म और राष्ट्रवाद का निचोड़ ही यही है...विश्व कल्याण से जुड़ा ये दर्शन...नरेंद्र मोदी ने विवेकानंद को पढ़कर हासिल किया है.
All Shows




































