Sandeep Chaudhary: BJP में नए अध्यक्ष की रेस में कौन आगे? संदीप चौधरी का बड़ा खुलासा | ABP News
बीजेपी में नए अध्यक्ष की तलाश तेज हो गई है. जेपी नड्डा का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो रहा है. मौजूदा वक्त में नड्डा केंद्रीय मंत्री भी हैं. खबरों की मानें तो जनवरी में नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो सकता है.
अध्यक्ष पद की रेस में कई नाम शामिल हैं.
बता दें कि 2019 में नड्डा बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष बने थे. वो 20 जनवरी 2020 से पार्टी अध्यक्ष हैं. जनवरी 2023 में नड्डा का कार्यकाल बढ़ाया गया. जून 2024 तक कार्यकाल बढ़ाया गया.
BJP के संविधान की धारा-19 के तहत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराए जाते हैं. 20 सदस्य प्रतिनिधि के नाम का प्रस्ताव लाते हैं. नेशनल एग्जीक्यूटिव चुनाव का नियम तय करती है. अध्यक्ष बनने के लिए कम से कम 15 साल से पार्टी का सदस्य होना जरूरी है. वरिष्ठ सदस्यों की पसंद को प्राथमिकता दी जाती है. अध्यक्ष आम सहमति से ही चुने जाते रहे हैं. अब तक अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं हुआ है. अध्यक्ष पद का कार्यकाल 3 साल का होता है.







































