Sandeep Chaudhary यूपी टू बिहार...होली, रमजान पर आर-पार? | Mhow Violence
होली से पहले देश में मजहबी घमासान क्यों हैं? मध्य प्रदेश के महू में टीम इंडिया की जीत के जश्न पर बीती रात खूब बवाल हुआ...आगजनी हुई, पथराव हुआ. उपद्रवियों ने आसपास की कई दुकानों में आग लगा दी...बड़ा सवाल ये है कि टीम इंडिया की जीत से पत्थरबाजी के चैंंपियन क्यों परेशान है? संभल में भी होली के रंगों पर जुबानी जंग छिड़ी है. आज पुलिस ने रंग एकादशी के मौके पर फ्लैग मार्च निकाला... माहौल शांतिपूर्ण लगा... लेकिन उन बयानों का क्या जो तीर की तरह दागे जा रहे हैं? बात सिर्फ संभल की नहीं है... बिहार में बीजेपी विधायक हरिभूषण बचौल का बयान भी सियासी माहौल गर्माने वाला है. बचौल ने कहा है कि होली पर मुस्लिम भाई घर में रहे और अगर बाहर निकले तो बड़ा दिल करके निकले... बचौल का बयान संभल के सीओ अनुज चौधरी से प्रेरित लगता है... लेकिन तेजस्वी यादव ने बीजेपी विधायक बचौल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है... जो कहा है वो सियासी पारा चढ़ाने वाला है... लेकिन सवाल ये है कि यूपी, एमपी और बिहार का माहौल कौन बिगाड़ रहा है...सवाल इस बात का भी है कि होली से पहले हंगामा संयोग है या प्रयोग?
All Shows





































