Sandeep Chaudhary: चुनावों में मुसलमानों से दूरी..बनी सियासी मजबूरी? Waqf Amendment Bill | Muslim
दोनों ही सदनों में रिपोर्ट पेश होने के दौरान जमकर हंगामा मचा. विपक्षी सांसदों ने इस रिपोर्ट को एकतरफा बताया. हंगामे के बीच लोकसभा में पेश की गई वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट...गृहमंत्री अमित शाह ने पेश की रिपोर्ट...JPC रिपोर्ट पेश होते ही विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा। संसद के बजट सत्र के पहले चरण के आखिरी दिन वक्फ बिल को लेकर भारी हंगामा हुआ. राज्यसभा में विपक्ष ने जेपीसी रिपोर्ट को फर्जी बताते हुए इसे दोबारा पेश करने की मांग की.दोनों ही सदनों में रिपोर्ट पेश होने के दौरान जमकर हंगामा मचा. विपक्षी सांसदों ने इस रिपोर्ट को एकतरफा बताया.संसद में पिछले साल वक्फ संशोधन बिल को लाया गया था. विपक्ष की मांग के बाद इस पर जेपीसी बनाई गई थी. विपक्ष का आरोपों पर सरकार ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि रिपोर्ट में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है और सभी सदस्यों के विचार को इसमें रखा गया है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि जेपीसी रिपोर्ट में से न तो कोई अंश हटाया गया है, न ही इसमें किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की गई है.







































