राजा के शव पर राज का कफन!
सिर पर घूंघट....मांग में सिंदूर....गले में मंगलसूत्र.....और दिल में मर्डर की खतरनाक साजिश.....वो जब से अपने ससुराल पहुंची थी....तब से उसके जेहन में एक ही बात चल रही थी- मुझे विधवा बनना है. मुझे जल्द से जल्द अपने पति को ठिकाने लगाने है. किसी को शक ना हो इसलिए एक आदर्श बहू की तरह वो ससुराल में सबका ख्याल रख रही थी. ...जितने लोग....उतने ड्रामा....और ये ड्रामा तब तक चलता रहा....जबतक की उसने अपने पति का खून नहीं कर दिया.....कहानी बेवफा सोनम की है.....वही सोनम जिसने सगाई के दिन से ही अपनी लव स्टोरी के राज को छुपा कर रखा....जो फर्स्ट नाइट से ही अपने पति राजा से झूठ बोलती रही....और फिर बन गई हनीमून की कातिल ...बेचारा राजा.....हनीमून पर ही सोनम ने उसकी जान ले ली......लेकिन ये सब अचानक नहीं हुआ था....सोनम ने अपने आशिक राज के चक्कर में पति राजा के मर्डर की प्लानिंग बेहद शातिर अंदाज में तैयार की थी...सोनम ने राजा को मेघालय ले जाने के लिए बहाना भी ऐसा बनाया था, जिससे राजा इनकार न कर सका....दरअसल सोनम ने राजा से कहा था कि उसे कामाख्या देवी के मंदिर में पूजा-पाठ करनी है। पूजा-पाठ के बाद वो लोग मेघालय में खूब मौज-मस्ती करेंगे। राजा रघुवंशी अपनी नई नवेली दुल्हन सोनम को ना तो पूजा-पाठ से इनकार कर सका-और ना ही मेघालय जाने से ।
आप ये जानकर दंग रह जाएंगे कि राजा और सोनम हनीमून पर जाने के लिए एक साथ घर से नहीं निकले थे- बल्कि अलग-अलग एयरपोर्ट पहुंचे थे। राजा अपने घर से रवाना हुआ था- और सोनम अपने घर से निकली थी.....और फिर जो हुआ उसके खुलासे ने पुलिसवालों के भी होश उड़ा दिए...





































