एक्सप्लोरर
Aryan Drugs Case में 'वसूली' कांड की इनसाइड स्टोरी ! | सनसनी | 10.11.2021
abp न्यूज ने आज ऑपरेशन वॉट्सऐप के जरिए आर्यन ड्रग्स केस के ऐसे सबूत रखे, जिससे ये साबित होता है कि अभी इस मामले की बहुत-सी परते खुलनी बाकी हैं, क्योकि इस केस के अहम गवाह केपी गोसावी और उसके बा़डीगार्ड प्रभाकर सैल की जो वाट्सऐप चैट abp न्यूज को मिली है,..उससे इस केस में वसूली के एंगल और मजबूती मिल रही है. अब सवाल ये है कि क्या NCB की रेड ही एक साजिश के तहत हुई, या फिर रेड के बाद जब आर्यन खान मिल गए तो वसूली की साजिश का तानाबाना बुना गया?




































