धोखे की 'डर्टी पिक्चर' का खूनी फंदा!
मोहब्बत की बिसात पर उसने दिल की बाजी लगाई-और पहली ही चाल में वो सबकुछ हार बैठी । ये कहानी उस लड़की की है-जिसने एक शादीशुदा शख्स के साथ दिल लगाया था। उस पर खुद से भी ज्यादा ऐतबार किया था-लेकिन उस शख्स ने उसके ऐतबार-उसके प्यार-और उसके इकरार को सौदेबाजी का सामान बना डाला । वो उस लड़की के प्राइवेट पलों की पिक्चर को नीलाम करने पर आमादा था। मगर उससे पहले ही उसे हमेशा-हमेशा के लिए खामोश कर दिया गया । इल्जाम लगा...उसी लड़की पर-जो उसके प्यार का दम भरती थी। आप भी देखिए... धोखे और ब्लैकमेलिंग के भंवर में फंसी एक लड़की के गुनाह की ये डरावनी कहानी- जिसके खुलासे ने सारे शहर में फैला दी है- सनसनी । प्यार में धोखे और ब्लैकमेलिंग की ये कहानी मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर की है। ये कहानी...जीजा-साली और उनके सीक्रेट लव की है। अपने जीजा के इश्क में सारी मर्यादाएं- सारी हदें पार करने वाली उस साली ने कैसे अपने लवर जीजा के मर्डर की साजिश रची-? और कैसे उसने जीजा के खून से अपने हाथ रंग डाले-ये कबूलनामा आप पहले ही सुन चुके हैं। अब आप ये भी देख लीजिए कि किलर साली ने कब- कहां और कैसे अपने लवर जीजा का मर्डर किया था...? आखिर कैसे उसने एक जंगल में दफ्न कर दिए थे- खौफनाक गुनाह के सारे सबूत...मोहब्बत जब अपना चेहरा बदलती है...तो दिल में नफरत की चिंगारी भड़क उठती है...और ऐसा ही निधि के साथ भी हुआ । उसने जब अपने जीजा के साथ प्यार की पींगें बढ़ाई थी-तो एक बार फिर अच्छे-बुरे का कोई ख्याल नहीं किया था- लेकिन जब उसका लवर जीजा उसके साथ ब्लैकमेलिंग का खेल खेलने लगा, तो उसकी मोहब्बत नफरत और गुस्से में तब्दील हो गई । निधि का कहना है कि उसने पहले तो अपने जीजा को प्यार से समझाया था कि वो उसका पीछा छोड़ दे । उसकी गृहस्थी में आग न लगाए- लेकिमोहब्बत की बिसात पर उसने दिल की बाजी लगाई-और पहली ही चाल में वो सबकुछ हार बैठी । ये कहानी उस लड़की की है-जिसने एक शादीशुदा शख्स के साथ दिल लगाया था। उस पर खुद से भी ज्यादा ऐतबार किया था-लेकिन उस शख्स ने उसके ऐतबार-उसके प्यार-और उसके इकरार को सौदेबाजी का सामान बना डाला । वो उस लड़की के प्राइवेट पलों की पिक्चर को नीलाम करने पर आमादा था। मगर उससे पहले ही उसे हमेशा-हमेशा के लिए खामोश कर दिया गया । इल्जाम लगा...उसी लड़की पर-जो उसके प्यार का दम भरती थी। आप भी देखिए... धोखे और ब्लैकमेलिंग के भंवर में फंसी एक लड़की के गुनाह की ये डरावनी कहानी- जिसके खुलासे ने सारे शहर में फैला दी है- सनसनी । प्यार में धोखे और ब्लैकमेलिंग की ये कहानी मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर की है। ये कहानी...जीजा-साली और उनके सीक्रेट लव की है। अपने जीजा के इश्क में सारी मर्यादाएं- सारी हदें पार करने वाली उस साली ने कैसे अपने लवर जीजा के मर्डर की साजिश रची-? और कैसे उसने जीजा के खून से अपने हाथ रंग डाले-ये कबूलनामा आप पहले ही सुन चुके हैं। अब आप ये भी देख लीजिए कि किलर साली ने कब- कहां और कैसे अपने लवर जीजा का मर्डर किया था...? आखिर कैसे उसने एक जंगल में दफ्न कर दिए थे- खौफनाक गुनाह के सारे सबूत...मोहब्बत जब अपना चेहरा बदलती है...तो दिल में नफरत की चिंगारी भड़क उठती है...और ऐसा ही निधि के साथ भी हुआ । उसने जब अपने जीजा के साथ प्यार की पींगें बढ़ाई थी-तो एक बार फिर अच्छे-बुरे का कोई ख्याल नहीं किया था- लेकिन जब उसका लवर जीजा उसके साथ ब्लैकमेलिंग का खेल खेलने लगा, तो उसकी मोहब्बत नफरत और गुस्से में तब्दील हो गई । निधि का कहना है कि उसने पहले तो अपने जीजा को प्यार से समझाया था कि वो उसका पीछा छोड़ दे । उसकी गृहस्थी में आग न लगाए- लेकि






































