Sansani: रोड रेज का खूंखार हिट मैन! | Crime News | ABP News
बात छोटी सी थी....लेकिन उनके पावर को झटका लग गया....वो जिस गाड़ी में सवार होकर निकले थे...उस गाडी से सड़क पर एक कार छू गई....और इसी बात पर बवाल हो गया...वो गाडी से निकले...पहले कार में तोड़-फोड़ की....और फिर दंबगई का विरोध कर रहे एक शख्स पर चढा दी अपनी गाडी.....देखिए पॉवर के जल्लाद शैतानों की ये डरावनी पिक्चर....जिसने सारे शहर में फैला दी है सनसनी ....तस्वीरें जयपुर की हैं....जहां सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर ये शैतान मस्ती की ट्रिप पर निकला था....गाड़ी पर बीजेपी का झंडा....और उसपर लिखा पार्षद...ऐसा लग रहा था जैसे ये इसकी गुंडई का लाइसेंस हो....तभी तो अपनी गाडी से इस कार के छू जाने भर से ये गुस्से से बिफर गया....गुस्सा भी ऐसा कि लोहे की रॉड निकाल कर ये कार पर पिल पडा....बेचारा कार ड्राइवर डर गया...और फिर इसने उसकी पूरी कार तोड डाली





































