Sansani: बागेश्वर बाबा का नया 'पंगा'! | Premanand Ji Maharaj | ABP News
विवादों से घिरे रहने वाले स्वयंभू संत- बागेश्वर बाबा की जुबान एक बार फिर फिसल गई है...एक बार फिर बागेश्वर बाबा के जुबानी वार से मची है खलीबली...बाबा के टारगेट पर हैं वो लोग जो धर्म गुरू और अध्यात्मिक संत प्रेमानंद महाराज की पद यात्रा का विरोध कर रहे हैं...बागेश्वर बाबा ने ऐसे लोगों को खुली चेतावनी दी है....देखिए बाबा के नए पंगे की ये कहानी..जिसने सारे शहर में फैला दी है सनसनी...ये तो हद ही हो गई...जिनकी पदयात्रा का विरोध हो रहा था...वो प्रेमानंद जी महाराज इस मुद्दे पर चुप रहे...लोगों की तकलीफों को समझते हुए उन्होंने फैसला कि वो रात में पदयात्रा नहीं करेंगे..लेकिन जिनका इस मामले से सीधे तौर पर कुछ लेना देना नहीं था..वो बागेश्वर महाराज इस विवाद में बिना किसी न्यौते के कूद गए...बाबा ने प्रेमानंद की पदयात्रा का विरोध करने वाले लोगों को साफ तौर पर ये कहा है कि वो उनकी ठठरी बांध देंगे...और अब बागेश्वर बाबा की इस धमकी पर मच गया है बवाल...




































