Raja Raghuvanshi Murder Case: जंगल में बेवफा सोनम का 'अमंगल' गेम!
11 मई की रात अपने सिर पर सेहरा सजाया था । शादी के बाद वो नई नवेली दुल्हन सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून पर मेघालय गया था... लेकिन वहां से जिंदा वापस नहीं लौटा । वो हनीमून के सफर में ही भयानक साजिश का शिकार बन गया...वो साजिश... जिसकी मास्टरमाइंड कोई और नहीं-बल्कि राजा की रानी यानी बेवफा दुल्हन सोनम रघुवंशी थी। राजा की सड़ी-गली लाश मेघालय के सुनसान इलाके में 2 जून को बरामद हुई थी...और आज 11 जून है। राजा रघुवंशी जिंदा होता... तो ठीक एक महीने बाद आज वो अपनी शादी के पहले महीने की खुशियां मना रहा होता । लेकिन बेवफा सोनम ने खुशियों की इस तारीख से पहले ही सबकुछ खत्म कर डाला ।
मेघालय पुलिस की फाइलों में सोनम के गुनाह की पूरी टाइम लाइन दर्ज है । पुलिस की मानें, तो अभी सोनम, राज और दूसरे आरोपियों से लंबी पूछताछ की जाएगी, ताकि राजा रघुवंशी मर्डर के मोटिव यानी मकसद का खुलासा हो सके।ताकि ये पता लगाया जा सके कि राजा की दूल्हन सोनम ने शादी के सिर्फ 10 दिन बाद ही उसे मौत के घाट क्यों उतार दिया ?-और इस खूनी कांड के लिए मेघालय की हसीन वादियों को क्यों चुना गया था..? आखिर बेवफा सोनम ने राजा की हत्या के लिए Plan-A ... और Plan B की स्क्रिप्ट कैसे तैयार की थी...अब आप ये भी देख लीजिए ।
11 मई से 11 जून तक कितना कुछ बदल गया है। 11 मई को जिस सुहागन की मांग में सिंदूर सजा था- उस पर अपने ही हाथों से सिंदूर पोंछने का इल्जाम लगा है। आज वो सलाखों के पीछे है।
मैं आपको बता दूं कि राजा रघुवंशी की हत्या- और बेवफा सोनम की साजिश में अब तंत्र मंत्र और ज्योतिष की एंट्री ने हैरान कर दिया है। इतना ही नहीं, राजा और सोनम के रिश्ते-और उनकी शादी पर मंगल दोष की छाया का भी खुलासा हुआ है...
राजा रघुवंशी का पूरा परिवार सोनम पर गंभीर आरोप लगा रहा है। आरोप - मंगल दोष दूर करने के लिए राजा की हत्या का...आरोप- शादी के बाद से ही मर्डर की साजिश रचने का। राजा के भाई का कहना है कि सोनम ने काफी सोच-समझकर मर्डर प्लान बनाया था- और बेहद शातिर ढंग से चली थी- एक-एक खूनी चाल ।
सोनम और उसके आशिक राज की साजिश के सारे पन्ने धीरे-धीरे खुल रहे हैं। राजा के परिवारवाले अब सोनम के परिवार पर भी गंभीर आरोप लगा रहे हैं। लेकिन इन आरोपों के बीच ही आज सोनम का भाई कैमरे के सामने आया । कुछ घंटे पहले सोनम का भाई राजा के घर पहुंचा-और वहां फूट-फूटकर रोने लगा। राजा के घर में सोनम के भाई ने क्या सफाई दी है- आप भी सुनिए ।
राजा हत्याकांड में अभी तक जितने भी खुलासे हुए हैं...वो सब सोनम की गहरी साजिश की तरफ इशारा कर रहे हैं। मंगल दोष-ज्योतिष और तंत्र-मंत्र की कहानी ने तो इस सनसनीखेज हत्याकांड का रहस्य और ज्यादा बढ़ा दिय़ा है। वहीं, राजा के दोस्तों का कहना है कि सोनम शादी के बाद से ही राजा के सामने व्रत का नाटक कर रही थी... आरोप है कि वो राजा को जान-बूझकर खुद से दूर रखना चाहती थी...सोमन ने व्रत और पूजा-पाठ के बहाने राजा को सुहागरात पर भी खुद से दूर रखा था... अब खुलासा हुआ है कि ये सब सोनम की सोची-समझी प्लानिंग का ही हिस्सा था।





































