लॉरेन्स के दुश्मनों का खूनी 'बदलापुर'!
लॉरेन्स बिश्नोई । पंजाब का वो कुख्यात गैंगस्टर- जिसे दहशत का दूसरा नाम माना जाता है। वो खतरनाक गैंगस्टर...जो जेल की सलाखों के पीछे बैठकर खेलता है-खूनी खेल । आरोप है कि लॉरेन्स बिश्नोई के पास शूटर्स का सबसे बड़ा नेटवर्क है.। भारत से लेकर कनाडा तक फैला नेटवर्क...जिसे लॉरेन्स बिश्नोई का खास दोस्त गोल्डी बराड़ विदेशी धरती से ऑपरेट करता है। वहीं, पंजाब में लॉरेंस के गैंग की दहशत कायम रखने की जिम्मेदारी संभालता है-उसका खास गुर्गा जग्गू भगवानपुरिया । लेकिन कुछ घंटे पहले लॉरेन्स के दुश्मनों ने उसके क्राइम लोक पर किया है- सबसे बड़ा अटैक...आप भी देखिए...लॉरेंस के जिगरी यार जग्गू भगवानपुरिया के घर में मचे कोहराम की वो कहानी-जिसकी तस्वीरों ने सारे शहर में फैला दी है- सनसनी।लॉरेन्स बिश्नोई । पंजाब का वो कुख्यात गैंगस्टर- जिसे दहशत का दूसरा नाम माना जाता है। वो खतरनाक गैंगस्टर...जो जेल की सलाखों के पीछे बैठकर खेलता है-खूनी खेल । आरोप है कि लॉरेन्स बिश्नोई के पास शूटर्स का सबसे बड़ा नेटवर्क है.। भारत से लेकर कनाडा तक फैला नेटवर्क...जिसे लॉरेन्स बिश्नोई का खास दोस्त गोल्डी बराड़ विदेशी धरती से ऑपरेट करता है। वहीं, पंजाब में लॉरेंस के गैंग की दहशत कायम रखने की जिम्मेदारी संभालता है-उसका खास गुर्गा जग्गू भगवानपुरिया । लेकिन कुछ घंटे पहले लॉरेन्स के दुश्मनों ने उसके क्राइम लोक पर किया है- सबसे बड़ा अटैक...आप भी देखिए...लॉरेंस के जिगरी यार जग्गू भगवानपुरिया के घर में मचे कोहराम की वो कहानी-जिसकी तस्वीरों ने सारे शहर में फैला दी है- सनसनी।





































