Air India Plane Crash: आसमान में उड़ती मौत की पिक्चर | Plane Crash
एक हादसा....जिसने पूरी दुनिया को दहला दिया है....एक हादसा जिसमें नजरों के सामने ही 241 जिंदगी खाक हो गई....कहानी अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट- AI 171 के आखिरी उड़ान की है.....मौत की वो उड़ान जिसकी तस्वीरों को देखकर किसी की भी चीख निकल सकती है...उडान के सिर्फ तीन मिनट बाद एयर इंडिया के विमान AI-171 के हादसे की तस्वीरों ने हर किसी को थर्रा दिया है....सोशल मीडिया पर प्लेन क्रैश के कई वीडियो वायरल हैं....जिनमें दुर्घटनास्थल से आग की लपटों के साथ ही धुंए का काला गुुबार उठता हुआ दिखाई दे रहा है...एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेक ऑफ के साथ ही कैसे हादसे का शिकार बन गई...ये तहकीकात का विषय है.....खौफनाक हादसे में जो लोग मारे गए हैं....उनके शव बुरी तरह से जल गए हैं......लेकिन कहते हैं ना कि चमत्कार कहीं भी हो सकता है...और इस विमान हादसे मे भी ऐसा हुआ है.....देखिए खाक हुए प्लेन में जिंदा बचे इकलौते मुसाफिर की ये कहानी....विश्वास कुमार रमेश....वो खुशकिस्मत मुसाफिर हैं....जिन्होंने मौत को मात दी है.....जिस खौफनाक हादसे में विमान के परखच्चे उड गए....241 जिंदगी खाक हो गई....उस खौफनाक हादसे में विश्वास कुमार रमेश का जिंदा बच जाना किसी चमत्कार से कम नही हैं.....विश्वास जान बचने पर ईश्वर को धन्यवाद दे रहे हैं....और अब कहानी एक ऐसे मुसाफिर की जिसे लंदन जाना था....लेकिन






































