Agra Manager Case: बीवी के सितम पर मौत का फैसला! | Sansani | ABP News
वो रिश्ता सात फेरों का था....पति-पत्नी का था....और इसी रिश्ते में घुट-घुटकर जी रहा था एक नौजवान....शादी के बाद जिस बीवी के साथ उसने सतरंगी जीवन का सपना देखा था....उसी बीवी ने अपने सितम से उसका जीना मुहाल कर दिया था...और फिर जो हुआ उसकी डरावनी पिक्चर ने सारे शहर में फैला दी सनसनी.....आगरा के मानव शर्मा ने...बीवी की बेवफाई और प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली...और अब मानव की मौत के बाद कोहराम मचा है....अपने जवान बेटे की खुदकुशी के बाद मानव के मां-बाप अपनी बहू निकिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग रहे हैं...घरवालों का भी कहना है कि निकिता की बेवफाई और प्रताड़ना ने ही मानव की जिदंगी छीन ली...तो क्या ये सच है....सनसनी में अब कहानी....उस शैतान की....जिसने एक सरकारी बस में महिला से बलात्कार किया था. इस घिनौने कांड के बाद से ही रेप कांड का दरिंदा पुलिस की आंखों में धूल झोंककर भागने की कोशिश कर रहा था....लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी वो भाग नहीं पाया...और अब वो पहुंच गया है सलाखों के पीछे





































