Raja Raghuvanshi Murder: हनीमून मर्डर... सोनम रघुवंशी की मिस्ट्री अभी बाकी है! | Sansani
नई नवेली दुल्हन ने कहा- डार्लिंग हनीमून पर कहां चलोगे ? दूल्हे ने जवाब दिया- जहां तुम कहो- मेरी जान...। तो फिर ठीक है- हम लोग पहले असम चलेंगे-और वहां से सीधे मेघालय पहुंचकर हसीन वादियों का मजा लेंगे । सनसनी में आज कहानी-हसीन वादियों के हाफ हनीमून की... कहानी उस रहस्य की...जिसके खुलासे ने हर किसी को थर्रा दिया । जी हां, हाफ हनीमून की साजिश का शिकार बना-वो दूल्हा था- इंदौर का राजा रघुवंशी । और दुल्हन थी- उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी । वो दोनों एक साथ मेघालय पहुंचे जरूर- लेकिन वहां से एक साथ वापस नहीं लौटे । हनीमून खत्म होने से पहले ही राजा की जिंदगी खत्म हो गई-और उसकी दुल्हन सोनम रघुवंशी बेहद रहस्यमयी हालात में हो गई थी-गायब । मेघालय से लेकर इंदौर तक सोनम को तलाश किया जा रहा था- करीब दो हफ्ते से हर कोई ये जानना चाहता था कि सोनम कहां है...? वो किस हाल में है ?वो जिंदा भी है या फिर राजा की तरह किसी साजिश का शिकार बन गई ? आखिरकार आज इन तमाम सवालों के जवाब मिल गए-आज वो गुमनामी के अंधेरे से निकलकर खुद ही सामने आ गई। सोनम के साथ ही...सामने आई है- साजिश की एक ऐसा कहानी- जिसके खुलासे ने मेघालय से लेकर मध्यप्रदेश-और उत्तर प्रदेश तक फैला दी है- सनसनी






































