Lok Sabha Election 2024: 164 सीटों की लड़ाई..मुफ्त राशन पर आई ? | Jharkhand | ABP News
झारखंड के देवघर से निशिकांत दुबे की टक्कर कांग्रेस के प्रदीप यादव से है. आज लोगों के बीच जानेंगे बाबा बैद्यनाथ के शहर का राजनीतिक मिजाज़...लेकिन पहले बात उस वादे की जो कांग्रेस ने चार चरणों के चुनाव के बाद किया है...जब 70 फीसद सीटों का चुनाव हो गया है उसके बाद कांग्रेस ने वादा किया है कि वो चुनाव जीती तो लोगों को 5 किलो नहीं बल्कि 10 किलो मुफ्त राशन देगी. यानी उस योजना का वादा कर रही है जिसे कुछ दिन पहले तक प्रियंका गांधी बेकार बता रही थीं. लेकिन सवाल ये है कि कांग्रेस इस योजना का वादा आख़िर क्यों कर रही है...अगर करना ही था तो शुरू से करती, घोषणापत्र में लिखती...क्या उसे देर से मुफ्त राशन योजना के असर का पता चला है...और सवाल ये भी है कि क्या लोगों पर इस वादे का असर होगा?
All Shows




































