Loksabha Election 2024: काशी से कन्याकुमारी ...'हैट्रिक' का 'ध्यान पथ'? PM Modi in Kanniyakumari
कौन बनेगा प्रधानमंत्री का कारवां आज पहुंच गया है वाराणसी..जहां सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है...प्रचार का शोर थम चुका है...लेकिन सियासी पारा चढ़ा हुआ है...ऐसा इसलिए भी...क्योंकि वाराणसी से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार उम्मीदवार हैं...उनके सामने कांग्रेस से अजय राय ताल ठोंक रहे हैं...ऐसे में चर्चा तेज है...कि क्या अजय राय वाराणसी में पीएम मोदी को टक्कर दे पाएंगेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (30 मई) को तमिलनाडु के कन्याकुमारी में बने विकेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंच रहे हैं. रॉक मेमोरियल में बने ध्यान मंडपम में पीएम मोदी दो दिनों तक ध्यान लगाएंगे. प्रधानमंत्री के एकांतवास को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
All Shows





































