Patna Paras hospital Firing: कैमरे पर बिहार के जंगलराज पार्ट 2 की इनसाइड स्टोरी
बिहार की राजधानी पटना के मशहूर पारस अस्पताल के अंदर घुसकर चंदन मिश्रा नाम के शख्स की हत्या कर दी गई है । चंदन मिश्रा बिहार का नामी बदमाश था । हत्या के आरोप में उसे उम्रकैद की सजा मिली हुई थी । अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था । चंदन हत्याकांड का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है । जो बता रहा है कि बिहार में कानून व्यवस्था आईसीयू में पहुंच गई है । सुबह सुबह का वक्त था । 5 बदमाश पारस अस्पताल के सेकेंड फ्लोर के कमरा नंबर 209 में एक एक करके घुसते हैं । चंद सेकेंड में हत्या की वारदात को अंजाम देते हैं और फिर आराम से निकलकर चले जाते हैं । हत्यारों का जो वीडिया सामने आया है उसमें दिख रहा है कि 5 में से चार शूटरों ने टोपी लगा रखी थी जबकि सबसे आगे आगे चल रहा बदमाश बिना टोपी के है । सीसीटीवी कैमरे में साफ साफ दिख रहा है कि पांचों शूटर एक एक करके कमर में छिपा कर रखे हथियार को कमरे में दाखिल होने से पहले गैलरी में ही निकाल लेते हैं ।






































